देश को कोयला की जरूरत, पूरा करें लक्ष्य : ईसीएल सीएमडी

संस मुगमा ईसीएल के सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा बुधवार को मुगमा एरिया पहुंचे और ईसीएल मुख्याल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 07:10 PM (IST)
देश को कोयला की जरूरत, पूरा करें लक्ष्य : ईसीएल सीएमडी
देश को कोयला की जरूरत, पूरा करें लक्ष्य : ईसीएल सीएमडी

संस, मुगमा : ईसीएल के सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा बुधवार को मुगमा एरिया पहुंचे और ईसीएल मुख्यालय सांकतोड़िया मुगमा व अन्य एरिया के सेल्स पदाधिकारियों के साथ बैठक की। करीब एक घंटे तक चली बैठक में सीएमडी ने कहा कि कोलियरी व कोलियरी क्षेत्र में रहनेवाले लोगों के प्रति भी जिम्मेवारी है। कोलियरी क्षेत्र में रहनेवाले लोगों को हमें देखना है। ईसीएल की कोलियरियों में कोयला उत्पादन पर जोर दिया। कहा कि देश को कोयला की जरूरत है, इसलिए सभी का दायित्व बनता है कि लगन से काम कर लक्ष्य को प्राप्त करें। छह महीना काफी अहम होगा। ईसीएल मुगमा एरिया के महाप्रबंधक बीसी सिंह ने बताया कि यह बैठक सेल्स के पदाधिकारियों के साथ अहम थी। पावर सेक्टर में कोयले की मांग बढ़ी है। इसके लिए ईसीएल के पदाधिकारियों की भी जिम्मेवारी बढ़ी है। इसके अलावा एक नई पद्धति ईआरपी इंटरप्राइजेज रिसोर्सेज प्लानिग आई है। दोनों मुद्दे ईसीएल के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। इसी को लेकर सीएमडी पहुंचे थे। उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।

मौके पर तकनीकी निदेशक योजना व परियोजना जय प्रकाश गुप्ता, निदेशक वित्त गौतम चंद्र दे, महाप्रबंधक गुणवत्ता प्रशांत कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी