Vaccination in Dhanbad: आपका ध्यान किधर है... इन केंद्रों पर लग रहा टीका, कोविड-19 से बचाव के लिए लगवा लें

45 वर्ष से ऊपर के लाभुकों को टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करके रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म भर सकते हैं। ऐसा नहीं करने वाले सीधे आधार कार्ड लेकर किसी भी टीकाकरण केंद्र पर जा सकते हैं।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 08:56 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 08:56 AM (IST)
Vaccination in Dhanbad: आपका ध्यान किधर है... इन केंद्रों पर लग रहा टीका, कोविड-19 से बचाव के लिए लगवा लें
टीकाकरण की अपनी बारी आने के इंतजार में धनबाद सदर अस्पताल में बैठे लोग ( फोटो जागरण)।

धनबाद, जेएनएन। जिले में सोमवार को कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान को लेकर सबसे ज्यादा 120 केंद्र बनाए गए हैं। धनबाद के लाभुक इन 120 केंद्रों में से कहीं भी जाकर आधार कार्ड के माध्यम से अपना टीका लगवा सकते हैं। जिला टीकाकरण पदाधिकारी डॉ विकास राणा ने बताया कि धनबाद में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हो गया है। ऐसे में कहीं भी अब वैक्सीन की कमी नहीं है। इसमें सरकारी अस्पतालों के साथ निजी अस्पताल और प्रमुख पंचायतों में केंद्र भी शामिल हैं।

सहूलियत के लिए ऑनलाइन करें रजिस्ट्रेशन

डॉ राणा ने बताया कि फिलहाल सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार 45 वर्ष से ऊपर के लाभुकों को टीका लगाया जा रहा है। टीका के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सहूलियत वाला है। अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करके रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म भर सकते हैं। जो ऐसा नहीं कर सकते हैं वह सीधे आधार कार्ड लेकर किसी भी टीकाकरण केंद्र जा सकते हैं वहां साथ ही साथ रजिस्ट्रेशन के साथ टीका भी दिया जाएगा।

इन सरकारी हॉस्पिटल में टीका

सदर अस्पताल, सीएचसी झरिया, सीएचसी टुंडी, सीएचसी बलियापुर, सीएचसी निरसा, , सीएचसी तोपचांची, सीएचसी गोविंदपुर, सीएचसी बाघमारा, सेंट्रल अस्पताल, डिवीजन अस्पताल रेलवे और एसएनएमएमसीएच। इसके अलावा सभी प्रमुख पंचायत।

इन प्राइवेट हॉस्पिटल में टीका

जगन्नाथ हेल्थ केयर, राज क्लीनिक, असर्फी, प्रगति नर्सिंग होम, पार्क क्लीनिक, आइकॉन, यशलोक, पाटलिपुत्र, अपोलो क्लीनिक, तनमन क्लीनिक, चौधरी नर्सिंग होम, ऋषभ हेल्थ सेंटर, जिम्स।

chat bot
आपका साथी