Coronavirus News Update: गैर रेलकर्मियों का भी रेलवे हॉस्पिटल में होगा इलाज, बोर्ड से गाइडलाइन जारी

Coronavirus News Update कर्मचारियों के माता पिता और उनके खून के रिश्ते में शामिल रिश्तेदारों के इलाज के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया था। इसके बाद रेलवे ने निर्णय लिया है।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 03:59 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 03:59 PM (IST)
Coronavirus News Update: गैर रेलकर्मियों का भी रेलवे हॉस्पिटल में होगा इलाज, बोर्ड से गाइडलाइन जारी
Coronavirus News Update: गैर रेलकर्मियों का भी रेलवे हॉस्पिटल में होगा इलाज, बोर्ड से गाइडलाइन जारी

धनबाद, जेएनएन। Coronavirus News Update अब गैर रेलकर्मियों को भी रेलवे हॉस्पिटल में कोरोना के इलाज की सुविधा मिलेगी। इनमें सभी सरकारी कर्मचारी शामिल होंगे। ईस्ट सेंट्रल रेलवे के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी  के पत्र के बाद रेलवे बोर्ड के वित्त निदेशालय ने इससे जुड़े सुझाव दिए हैं। इसमें बताया है कि  सभी सरकारी कर्मचारी जिनमें (केंद्र सरकार की स्वास्थ्य  योजना) सीजीएचएस लाभार्थी भी शामिल हैं और जो प्रतिपूर्ति नियमों से आच्छादित हैं। उन्हें  सीजीसीएस दरों के अनुसार कोविड उपचार की सुविधा मिलेगी। उपचार के साथ खान पान भी शामिल रहेगा। 

ईसीआर महाप्रबंधक ने रेलवे कर्मचारियों के माता पिता और उनके खून के रिश्ते में शामिल रिश्तेदारों के कोरोना के इलाज संबंधित सुविधा को लेकर रेलवे बोर्ड को पत्र दिया था। इस मामले में बोर्ड के वित्त निदेशालय की ओर से यह सुझाव दिया गया है कि रेलवे ने गैर रेल कर्मियों के लिए रेलवे हॉस्पिटल में इलाज की सुविधा प्रदान की है । पर यह सुविधाएं सिर्फ इमरजेंसी में ही जाएंगी। साथ ही सभी कर्मचारियों के रेलवे हॉस्पिटल में कोरोना के इलाज से जुड़े गाइडलाइन भी दिए हैं।

chat bot
आपका साथी