चिरकुंडा-बराकर चेकपोस्ट पर आज से होगी कोरोना जांच

जासं मैथन/चिरकुंडा कोरोना महामारी राज्य में तेजी से पांव पसार रही है। हालांकि प्रशासन सुर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 07:09 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 07:09 PM (IST)
चिरकुंडा-बराकर चेकपोस्ट पर आज से होगी कोरोना जांच
चिरकुंडा-बराकर चेकपोस्ट पर आज से होगी कोरोना जांच

जासं, मैथन/चिरकुंडा: कोरोना महामारी राज्य में तेजी से पांव पसार रही है। हालांकि प्रशासन सुरक्षात्मक उपाय उठाने को लेकर हर तरह से अलर्ट है। जिला के अंदर मास्क चेकिग अभियान समेत कई एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं तो झारखंड बंगाल बॉर्डर पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। धनबाद में डिबूडीह मैथन चेकपोस्ट, चिरकुंडा बनाकर चेकपोस्ट एवं पंचेत डैम चेक पोस्ट पर सख्ती बढ़ा दी गई है। गुरुवार से चिरकुंडा पर आकर चेकपोस्ट पर बंगाल से आने वाले लोगों को कोरोना टेस्ट के बाद झारखंड में एंट्री दी जाएगी। वहीं मैथन स्थित डिबूडीह चेकपोस्ट आरटीपीसीआर से कोरोना टेस्ट की तैयारी चल रही है। बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर बराकर पुल के चेक पोस्ट पर बंगाल व झारखंड आने-जानेवाले लोगों की सघन जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों को रोककर मास्क की जांच की जा रही है। जो भी वाहन चालक मास्क नहीं पहने हैं पुलिस द्वारा उन्हें मास्क भी दिया जा जा रहा है। चिरकुंडा थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव ने कहा कि चेक पोस्ट पर गुरुवार से कोरोना की भी जांच की जाएगी। इसके लिए टेंट बनाने की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। एग्यारकुंड प्रखंड के बीडीओ ललित प्रसाद सिंह ने कहा कि मैथन चेकपोस्ट पर आरटीपीसीआर से कोरोना जांच की तैयारी चल रही है। चेक पोस्ट पर जल्द ही कोरोना जांच शुरू की जाएगी चिरकुंडा चेक पोस्ट पर चेकिग अभियान में दंडाधिकारी शशिकांत प्रसाद, एएसआई एस खलको, सिरिल मरांडी सहित पुलिस कर्मी विजय कुमार, अवधेश कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी