पहले एक दिन में होती थी सौ से ज्यादा मौत, अब दस में भी नहीं पहुंचा आकड़ा

धनबाद राज्य में अब एक और जहा रोजाना कम मरीज मिल रहे हैं वहीं संक्रमण से होने वाली मौत की संख्या में भी काफी कमी आई है। जून माह में पिछले 10 दिनों में एक दिन भी 20 से ज्यादा लोगों की मौत नहीं हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 06:50 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 06:50 AM (IST)
पहले एक दिन में होती थी सौ से ज्यादा मौत, अब दस में भी नहीं पहुंचा आकड़ा
पहले एक दिन में होती थी सौ से ज्यादा मौत, अब दस में भी नहीं पहुंचा आकड़ा

जासं, धनबाद : राज्य में अब एक और जहा रोजाना कम मरीज मिल रहे हैं, वहीं संक्रमण से होने वाली मौत की संख्या में भी काफी कमी आई है। जून माह में पिछले 10 दिनों में एक दिन भी 20 से ज्यादा लोगों की मौत नहीं हुई है। मई माह में जहा एक दिन में ही सौ से ज्यादा लोगों की मौत होती थी, वहीं जून के दस दिनों को मिलाकर भी मौत का आकड़ा सौ के पार नहीं गया है। जून माह में एक दिन में सबसे ज्यादा मौत चार व आठ जून को हुई है। इस दिन संक्रमण से 13 लोगों की जान गई है। राज्य के 13 जिलों में सौ से कम की गई जान :

राज्य में जहा 11 जिलों में संक्रमण से होने वाली मौत की संख्या सौ से ज्यादा है। वहीं 13 जिले ऐसे हैं, जहा सौ से कम मौत हुई है। सबसे कम मौत पाकुड़ जिले में हुई है। यहा अब तक मात्र 12 लोगों की ही जान गई है। दूसरी तरफ राज्य में अब हर दिन 15 से ज्यादा जिलों में एक भी मौत हीं हो रही है। नंबर गेम

5,081 लोगों की मौत हो चुकी है अब तक राज्य में

90 लोगों की मौत हुई है पिछले दस दिनों के अंदर

2,331 लोगों की मौत हुई थी मई माह के दौरान

3960 की जान गई है इस साल राज्य में

1,121 लोगों की मौत हुई थी पिछले साल संक्रमण से पाई चार्ट

31.1 फीसद मौत सिर्फ राची में हुई कुल मौत में

7.4 फीसद धनबाद की भागीदारी है कुल मौत में

77.9 फीसद संक्रमण से मौत सिर्फ इसी वर्ष हुई

1.5 फीसद मुत्यु दर है राज्यु की वर्तमान में

टॉप-5 जिले जहा सबसे ज्याहदा मौत

राची - 1,579

पू. सिंहभूम - 1,029

धनबाद - 378

बोकारो - 273

रामगढ़ - 195

इसके लिए नंबर गेम 11 जिलों में सौ से ज्यादा लोगों की हुई है मौत टॉप- 5 जिले जहा सबसे कम मौत

पाकुड़ - 12

गुमला - 36

साहिबगंज - 42

दुमका - 45

चतरा - 53 राज्य में पिछले दस दिनों में हुई मौत

1 जून - 9

2 जून - 11

3 जून - 10

4 जून - 13

5 जून - 12

6 जून - 8

7 जून - 6

8 जून - 13

9 जून - 3

10 जून - 5 राज्य में इस साल साल किस माह कितनी मौत

जनवरी - 41

फरवरी - 18

मार्च - 23

अप्रैल - 1,547

मई - 2,331

10 जून तक - 90

chat bot
आपका साथी