Corona Vaccination In Dhanbad: टीकाकरण के लिए आज खोले गए 62 सेंटर, यहां देखें सूची

कोरोना से बचाव के लिए धनबाद में तेजी से टीकाकरण हो रहा है। यहां 20 लाख लोगों को टीका देने का लक्ष्य है। करीब 14 लाख लोगों को टीका लग चुका है। सोमवार को टीकाकरण के लिए धनबाद में 62 सेंटर खोले गए हैं।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 07:03 AM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 07:03 AM (IST)
Corona Vaccination In Dhanbad: टीकाकरण के लिए आज खोले गए 62 सेंटर, यहां देखें सूची
कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ( फाइल फोटो)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। कोरोना से बचाव के लिए धनबाद में तेजी से टीकाकरण हो रहा है। यहां 20 लाख लोगों को टीका देने का लक्ष्य है। करीब 14 लाख लोगों को टीका लग चुका है। सोमवार को टीकाकरण के लिए धनबाद में 62 सेंटर खोले गए हैं। इसकी जानकारी ट्वीट कर उपायुक्त संदीप सिंह ने दी है।  इन केंद्रों में सभी आयु वर्ग के लोगों को टीका मिलेंगे। धनबाद में 16 जनवरी, 2021 को टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ था। तभी से लोगों को नियमित ताैर पर टीका लगाए जा रहे हैं।

4 अक्टूबर को धनबाद जिले के निम्न केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। pic.twitter.com/d300tLqsK2

— DC Dhanbad (@dc_dhanbad) October 3, 2021

2364 की जांच में सभी कोविड नेगेटिव

धनबाद जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने तथा जांच के क्रम में मिलने वाले संक्रमित व्यक्तियों को उचित स्वास्थ्य प्रबंधन प्रदान करने के उद्देश्य से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा आज धनबाद रेलवे स्टेशन, विभिन्न हॉटस्पॉट, सेंट्रल अस्पताल, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, टाटा जामाडोबा अस्पताल, एनएच-2 व चिरकुंडा चेकपोस्ट, निजी लैबोरेट्री व प्रखंडों में आज 2364 व्यक्तियों की कोविड जांच की गई। इसमें रैपिड एंटीजन टेस्ट से 1760, आरटी - पीसीआर से 604 लोगों की जांच की गई। जांच में सभी व्यक्ति कोरोना नेगेटिव मिले।

chat bot
आपका साथी