Vaccination Drive In Dhanbad: अब तक 15 लाख से ज्यादा को लगा कोरोना का टीका, आज खोले गए 59 टीकाकरण सेंटर; यहां देखें सूची

Vaccination Drive In Dhanbad रविवार को 58 टीकाकरण केंद्रों पर कुल 8985 लाभुकों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। वहीं सोमवार को 59 टीकाकरण केंद्रों पर लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। उपायुक्त संदीप सिंह ने ट्वीट कर टीकाकरण केंद्रों की सूची जारी की है।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:15 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:15 AM (IST)
Vaccination Drive In Dhanbad: अब तक 15 लाख से ज्यादा को लगा कोरोना का टीका, आज खोले गए 59 टीकाकरण सेंटर; यहां देखें सूची
कोरोना से बचाव के लिए टीके का कवच ( फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। जिले में कोरोना टीकाकरण अपने रफ्तार पर है। रविवार को जिले में कुल टीकाकरण 15 लाख के पार हो गया है। जिले में अब तक 15,07,671 लाभुकों को कोरोनारोधी टीका लगाया जा चुका है। रविवार को 58 टीकाकरण केंद्रों पर कुल 8,985 लाभुकों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। वहीं सोमवार को 59 टीकाकरण केंद्रों पर लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। उपायुक्त संदीप सिंह ने ट्वीट कर टीकाकरण केंद्रों की सूची जारी की है। 

18 अक्टूबर को धनबाद जिले के निम्न केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

प्रतिदिन संध्या 06:00 बजे से ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग हेतु सुविधा उपलब्ध रहती है। pic.twitter.com/dX7k8uXwWl— DC Dhanbad (@dc_dhanbad) October 17, 2021

जिले में नहीं मिला कोई संक्रमित मरीज

रविवार को जिले में कोरोना से संक्रमित एक भी मरीज नहीं मिला। 2526 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई। इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। धनबाद रेलवे स्टेशन सेंट्रल अस्पताल सहित कई जगहों पर अभियान के तहत जांच की गई।

आज यहां लगाया जाएगा टीका बाघमारा : सीएचसी राजगंज, सीएचसी राजगंज दो, बीसीसीएल तिलाटांड़, पीएचसी जोगता, पादूगोड़ा, सीएचसी बाघमारा एक, सीएचसी बाघमारा दो। बलियापुर : सीएचसी गोविंदपुर, मोबाइल टीम, घड़बड़, वीरङ्क्षसहपुर, सेंगियाटांड़, बलियापुर सामुदायिक केंद्र। धनबाद : सदर अस्पताल, गुजराती स्कूल बैंक मोड़, शंभू धर्मशाला, अल इस्लाह वासेपुर, अनुग्रह नगर धनसार, बारामुड़ी, एसएनएमएमसीएच पीजी ब्लाक, एसएनएमएमसीएच पीजी ब्लाक दो, एसएसएम शाङ्क्षपग कांप्लेक्स, मोबाइल टीम गोपीनाथडीह, मोबाइल टीम गोपालीचक, टीका एक्सप्रेस वासेपुर, टीका एक्सप्रेस चासनाला, टीका एक्सप्रेस धोखरा, टीका एक्सप्रेस पूर्वी टुंडी, आइएसएम एक, आइएसएम दो। गोङ्क्षवदपुर : सीएचसी गोङ्क्षवदपुर, पंचायत भवन जियलगोरा, बागसूमा. मोबाइल टीम गोङ्क्षवदपुर, कुबड़ीटांड़, नगरकियारी। झरिया : विवाह मंडप चासनाला, ङ्क्षसदरी, जियलगोरा, भौंरा। निरसा : पीएचसी चिरकुंडा, बीआरसी निरसा, डीनोबिली स्कूल मैथन, शिवलीबाड़ी, बेनागढिय़ा, गोपालपुर, मोबाइल टीम निरसा, कलियासोल। तोपचांची : ओल्ड हास्पिटल तोपचांची, ओल्ड हास्पिटल तोपचांची दो, गोमो एक, गोमो दो, ङ्क्षसगदाहा, मदैयडीह, मोबाइल टीम लोयाबाद। टुंडी : सीएचसी टुंडी ।

chat bot
आपका साथी