आज 18 प्लस को टीका नहीं, 6198 ने लिया टीका

जिले में सोमवार को 18 से 44 वर्ष के बीच के लाभुकों के लिए टीकाकरण केंद्र नहीं बनाए गए हैं। टीका के लिए कई युवा दिन भर स्लॉट भरने की कोशिश करते रहे। वहीं रविवार को इसी क्रम में वैक्सीनेशन सेंटरों पर रविवार को 6198 लाभुकों ने टीका लगवाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:05 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:05 AM (IST)
आज 18 प्लस को टीका नहीं, 6198 ने लिया टीका
आज 18 प्लस को टीका नहीं, 6198 ने लिया टीका

जागरण संवाददाता, धनबाद : जिले में सोमवार को 18 से 44 वर्ष के बीच के लाभुकों के लिए टीकाकरण केंद्र नहीं बनाए गए हैं। टीका के लिए कई युवा दिन भर स्लॉट भरने की कोशिश करते रहे। वहीं, रविवार को इसी क्रम में वैक्सीनेशन सेंटरों पर रविवार को 6,198 लाभुकों ने टीका लगवाया। इसमें 1,446 सीनियिर सिटीजन, 91 हेल्थ केयर वर्कर्स और 18 से 44 वर्ष के 4,661 लाभुकों को वैक्सीन दिया गया। वहीं 18 से 44 वर्ष के लाभुकों के लिए सोमवार को सेशन साइट नहीं बनाया गया है। जिला टीकाकरण पदाधिकारी डॉ विकास राणा ने बताया कि मंगलवार को 18 प्लस लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा।

18 से 44 वर्ष के 4,661 लोगों ने लिया टीका : जिले भर में 18 से 44 वर्ष के 4,661 लाभुकों ने रविवार को टीका लिया। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे अधिक धनबाद के आठ केंद्रों पर 1,051 लोगों ने टीका लिया। वहीं बलियापुर में 679, बाघमारा में 706, झरिया में 851, निरसा में 710, तोपचांची में 80, टुंडी में 140 और गोविदपुर में 444 लोगों ने टीका लिया। 1,446 सीनियर सिटीजन ने लिया वैक्सीन : जिले भर में चयनित सेंटरों पर 1446 सीनियर सिटीजन ने टीका लगवाया। रेडक्रॉस में 117, आइएसएम में 100, एसएनएमएमसीएच में 38 और सेंट्रल अस्पताल में 10 लोगों को टीका लगा। वहीं धनबाद सदर में 200, बलियापुर में 83, बाघमारा में 403, टुंडी में 18, तोपचांची में 110, झरिया में 269, निरसा में 129, गोविदपुर में 60 लोगों को वैक्सीन का डोज लगाया गया। आज केवल सीनियर सिटीजन के लिए बना सेंटर : सोमवार को सीनियर सिटीजन के लिए 69 सेंटरों का चयन किया गया है। इनमें धनबाद सदर के आठ, बलियापुर के छह, बाघमारा के सात, टुंडी के आठ, तोपचांची के सात, झरिया के सात, निरसा के 15, गोविदपुर के छह समेत सेंट्रल अस्पताल, एसएनएमएमसीएच, आइएसएम में वैक्सीन लगाया जाएगा। वहीं दो मोबाइल यूनिट से भी वैक्सीनेशन होगा।

chat bot
आपका साथी