Covid-19: दस इंडोनेशियाई नागरिक समेत 22 कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव, धनबाद ने ली राहत की सांस Dhanbad News

गोविंदपुर के आसन बनी मस्जिद से 10 इंडोनेशियाई नागरिक सहित महाराष्ट्र के दो निवासी का पीएमसीएच में सैंपल लिया था। पुलिस ने पहले ही इन लोगों के पासपोर्ट जब्त कर लिया है।

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 07:26 AM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 07:26 AM (IST)
Covid-19: दस इंडोनेशियाई नागरिक समेत 22 कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव, धनबाद ने ली राहत की सांस Dhanbad News
Covid-19: दस इंडोनेशियाई नागरिक समेत 22 कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव, धनबाद ने ली राहत की सांस Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। गोविंदपुर के मस्जिद में मिले 10 इंडोनेशियाई नागरिक सहित अन्य 22 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। बुधवार की रात 12 बजे रिम्स ने इसकी सूचना जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दी। निगेटिव रिपोर्ट आने की सूचना के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग ने राहत की सांस ली है। सबसे ज्यादा डर इंडोनेशियाई नागरिकों को लेकर था। क्योंकि यह दिल्ली ने तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शरीक हुए थे। 

गोविंदपुर के मस्जिद से मिले थे 12 लोग

बता दें मंगलवार की रात पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने गोविंदपुर के आसन बनी मस्जिद से 10 इंडोनेशियाई नागरिक सहित महाराष्ट्र के दो निवासी का पीएमसीएच में सैंपल लिया था। पुलिस ने पहले ही इन लोगों के पासपोर्ट को जब्त कर लिया है। इसके बाद पीएमसीएच में स्क्रीनिंग कराई गई थी। इसके बाद होम क्वारंटाइन करने को कहा था। सभी मस्जिद में होम क्वारंटाइन पर थे। लेकिन रांची में तब्लीगी जमात से शामिल हुई एक महिला को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सरकार ने ऐसे सभी लोगों को टेस्ट कराने का निर्देश दिया। इसी एवज में इन सभी का टेस्ट कराया गया था। जो नेगेटिव आया है।

धनबाद के शेष लोगों का भी रिपोर्ट निगेटिव

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में धैया से दो कटरा से दो गोमो लोयाबाद से एक एक, रांगाटांड़ से एक लोगों को सैंपल दिया था। इन सब का भी सैंपल निगेटिव आया है।

chat bot
आपका साथी