आत्महत्या के बाद महिला की कोरोना जांच में मिला वायरस, पुष्टि के लिए हो रही दोबारा टेस्ट Dhanbad News

आजाद नगर में एक महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की। उसके परिजनों ने बचाने के लिए तुंरत महिला को लाकर पीएमसीएच में भर्ती कराया। थोड़ी ही देर में महिला की मृत्यु हो गई।

By MritunjayEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 01:36 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 01:36 PM (IST)
आत्महत्या के बाद महिला की कोरोना जांच में मिला वायरस, पुष्टि के लिए हो रही दोबारा टेस्ट Dhanbad News
आत्महत्या के बाद महिला की कोरोना जांच में मिला वायरस, पुष्टि के लिए हो रही दोबारा टेस्ट Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। पॉटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) धनबाद में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक मृत महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महिला का इलाज करने वाले डॉक्टर एवं कर्मचारी खुद तक कोरोना वायरस के पहुंचने की आशंका सहम गए। इसके बाद पूरे मामले की जानकारी धनबाद के उपायुक्त अमित कुमार को दी गई। पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद अब मृत महिला को दोबार स्वाब लेकर जांच की जा रही है। 

शनिवार की रात वासेसपुर के नजदीक आजाद नगर में एक महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की। उसके परिजनों ने बचाने के लिए तुंरत महिला को लाकर पीएमसीएच में भर्ती कराया। महिला अचेत थी। डॉक्टरों ने बचाने की कोशिश की। थोड़ी ही देर में महिला की मृत्यु हो गई। इसके बाद महिला के शव को रोक लिया गया। चूंकि नियमानुसार अस्पताल में किसी की भी मृत्यु होने के बाद कोरोना की जांच की जा रही है। महिला का स्वाब लेकर जांच की गई। सुबह जांच रिपोर्ट आई। रिपोर्ट में कोराना वायरस मिले। इसकी सूचना उपायुक्त और पीएमसीएच प्रबंधक को दी गई। हालांकि धनबाद जिला प्रशासन ने अभी तक महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि नहीं की है। प्रशासन को दूसरी जांच रिपोर्ट का इंतजार है। पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही प्रशासन द्वारा पुष्टि की जाएगी।

chat bot
आपका साथी