Rapid antigen test kit खत्म होने से धनबाद में कोरोना जांच पर लगा ब्रेक, मुख्यालय से मांगी गई 10 हजार किट

Rapid antigen test kit रैपिड एंटीजन टेस्ट किट खत्म होने के बाद अब फिर से आरटी पीसीआर और ट्रूनेट मशीन पर लोड बढ़ गया है। स्वाब संग्रह करने वाले टेक्नीशियन अब इन दोनों जांच के लिए टेस्ट कर रहे हैं।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 07 Dec 2020 09:53 AM (IST) Updated:Mon, 07 Dec 2020 09:53 AM (IST)
Rapid antigen test kit खत्म होने से धनबाद में कोरोना जांच पर लगा ब्रेक, मुख्यालय से मांगी गई 10 हजार किट
धनबाद रेलवे स्टेशन पर रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से यात्रियों की जांच की जाती है (फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। धनबाद में एक बार फिर से रैपिड एंटीजन किट (RAT Kit) खत्म हो गया है। इस वजह से प्रमुख स्थानों पर चलाए जा रहे विशेष अभियान बाधित हो रही है। सोमवार को किट खत्म होने से धनबाद रेलवे स्टेशन पर जांच बंद हो गई है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यालय रांची से फिर से 10 हजार किट की मांग की है। रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों को महज स्क्रीनिंग करके घर भेजा जा रहा है। स्वास्थ विभाग के टीम ऐसे लोगों से अपील कर रही है, जिन्हें कोरोना जैसे लक्षण हैं। उन्हें आरटी पीसीआर और ट्रू नेट जांच करने को बोला जा रहा है।

50 हजार की जगह मिले थे मात्र साढ़े सात हजार किट

पिछले दिनों जिले के पदाधिकारियों ने मुख्यालय से 50 हजार एंटीजन रैपिड किट की मांग की थी। लेकिन मुख्यालय की ओर से मात्र साढ़े सात  हजार किट उपलब्ध कराए गए थे। इस वजह से विभिन्न जगहों पर विशेष जांच अभियान बाधित हो गए।

आरटी पीसीआर और ट्रु नेट पर फिर से बड़ा लोड

रैपिड एंटीजन टेस्ट किट खत्म होने के बाद अब फिर से आरटी पीसीआर और ट्रूनेट मशीन पर लोड बढ़ गया है। स्वाब संग्रह करने वाले टेक्नीशियन अब इन दोनों जांच के लिए टेस्ट कर रहे हैं। ट्रूनेट जांच में प्रतिदिन 200 और आरटीपीसीआर में प्रतिदिन 1600  रिपोर्ट जारी की जाती है। लेकिन अब यह जांच की संख्या और बढ़ जाएगी।

रैपिड एंटीजन टेस्ट किट खत्म होने से जांच बाधित हो रही है। मुख्यालय से किट की मांग की गई है।

-डॉ राजकुमार, प्रभारी, जिला, महामारी रोग नियंत्रण विभाग, धनबाद

chat bot
आपका साथी