सदर अस्पताल व रेडक्रास में टीकाकरण के लिए उमड़ी भीड़

जागरण संवाददाता धनबाद टीकाकरण केंद्र पर भारी भीड़ को देखते हुए सदर अस्पताल और रेडक्रास सोसाइटी में आनलाइन स्लाट बुकिग की व्यवस्था की गई है। अब तक यह व्यवस्था कारगर भी दिख रही है। लेकिन स्लाट बुकिग कराने वाले लाभुकों को लाइन में लगना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Aug 2021 05:13 AM (IST) Updated:Thu, 12 Aug 2021 05:13 AM (IST)
सदर अस्पताल व रेडक्रास में टीकाकरण के लिए उमड़ी भीड़
सदर अस्पताल व रेडक्रास में टीकाकरण के लिए उमड़ी भीड़

जागरण संवाददाता, धनबाद : टीकाकरण केंद्र पर भारी भीड़ को देखते हुए सदर अस्पताल और रेडक्रास सोसाइटी में आनलाइन स्लाट बुकिग की व्यवस्था की गई है। अब तक यह व्यवस्था कारगर भी दिख रही है। लेकिन स्लाट बुकिग कराने वाले लाभुकों को लाइन में लगना पड़ रहा है। दरअसल, टीका के लिए स्लाट बुकिग कराने वाले लोग एक ही समय में काफी संख्या में पहुंच रहे हैं। इसी वजह से महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन लगाए जा रहे हैं। 18 से 44 वर्ष के बीच के लाभुकों की संख्या ज्यादा

टीकाकरण केंद्रों पर सबसे ज्यादा भीड़ 18 से 44 वर्ष के बीच के लाभुकों की है। काफी संख्या में युवा टीकाकरण केंद्र पर आकर टीका ले रहे हैं। इसमें लड़कियों की भी संख्या काफी है। इसके बाद 45 से 59 वर्ष के बीच के लाभुकों का नंबर आता है। शुरुआती चरण में 45 से 59 वर्ष के लोगों के लिए लगातार टीकाकरण केंद्र खोले गए। लेकिन उस समय लाभुक भय के कारण कम आ रहे थे। हालांकि अब ऐसे लोगों की भी संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। टीकाकरण केंद्रों पर सबसे कम टीका लेने वाले 60 वर्ष से ऊपर के लाभुक हैं। पंचायतों में भी टीकाकरण पर जोर

जिला टीकाकरण पदाधिकारी डा. विकास राणा ने बताया कि शहरी इलाके के साथ ही ग्रामीण इलाकों पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है। अब सभी प्रखंडों में अलग-अलग टीकाकरण वाहन तैयार किया जा रहा है। वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर यह टीकाकरण वाहन हर दिन एक पंचायत का चयन करके वहां पर जाकर टीका लगाएगा। इसके लिए वहां के पंचायत प्रतिनिधि को एक दिन पहले सूचित किया जाएगा, ताकि लाभुक तय समय पर पहुंच जाएं। उन्होंने बताया कि जिले को फिलहाल पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं मिल पा रही है।

chat bot
आपका साथी