महुदा में 193 लोगों को दिया गया कोरोनारोधी टीका

महुदा बाघमारा स्वास्थ्य केंद्र विभाग की ओर से शुक्रवार को महुदा बाजार में दो स्थानों पर कोरोनारोधी टीका दिया गया। पादुगोड़ा पंचायत सचिवालय में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 163 लोगों को वैक्सीन लगाया गया। उप स्वास्थ्य केंद्र लाल बंगला महुदा में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का पहला डोज 15 लोगों ने तथा दूसरा डोज भी 15 लोगों ने लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 May 2021 04:18 AM (IST) Updated:Sat, 22 May 2021 04:18 AM (IST)
महुदा में 193 लोगों को दिया गया कोरोनारोधी टीका
महुदा में 193 लोगों को दिया गया कोरोनारोधी टीका

संस, महुदा: बाघमारा स्वास्थ्य केंद्र विभाग की ओर से शुक्रवार को महुदा बाजार में दो स्थानों पर कोरोनारोधी टीका दिया गया। पादुगोड़ा पंचायत सचिवालय में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 163 लोगों को वैक्सीन लगाया गया। उप स्वास्थ्य केंद्र लाल बंगला महुदा में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का पहला डोज 15 लोगों ने तथा दूसरा डोज भी 15 लोगों ने लगाया। इस मौके पर सीएचओ रंजना तिर्की, सीएचओ रंजना तिर्की, एएनएम इतु लक्ष्मी चक्रवर्ती, अहिल्या देवी, ममता कुमारी एवं पुष्पा रानी आदि मौजूद थीं। पूर्णिमा ने बार एसोसिएशन को दिए 51 हजार

विसं, धनबाद : कोरोना संकट की वजह से आíथक समस्या से जूझ रहे अधिवक्ताओं की मदद के लिए बने एडवोकेट केयर फंड में झरिया विधायक पूíणमा नीरज सिंह ने 51 हजार रुपये की मदद की है। शुक्रवार को अपने आवासीय कार्यालय में विधायक ने 51 हजार रुपये का चेक एसोसिशन के कोषाध्यक्ष मेघनाथ रवानी और सहायक कोषाध्यक्ष दीपक साह व अधिवक्ता विनय सिंह को सौंपा। पीएमओ ने लिया संज्ञान

विसं, धनबाद : आíथक सहायता मुहैया कराने के संबंध में प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र पर पीएमओ ने संज्ञान लिया है और अधिवक्ता दीपनारायण को उपरोक्त आवेदन सक्षम विभाग प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के पदाधिकारी जय प्रकाश यू के समक्ष प्रस्तुत करने का सुझाव दिया है। पत्र के आलोक में धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के पदाधिकारी अंडर सेक्रेट्री जयप्रकाश यू को आवेदन भेज दिया है और अधिवक्ताओं को आíथक सहायता देने की माग की है।

chat bot
आपका साथी