धनबाद में अब तक कोरोना से 78 ने तोड़ा दम, एक्टिव केस 284

धनबाद जिले में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है। मंगलवार को कुल 69 नए मामले मिले। एक सीआइसीएफ जवान पॉजिटिव पाया गया है। जिला प्रशासन के विशेष रैपिड एंटीजन किट (रेट ड्राइव) में 11 मरीज पाए गए।

By Edited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 02:26 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 02:28 AM (IST)
धनबाद में अब तक कोरोना से 78 ने तोड़ा दम, एक्टिव केस 284
आरएटी अभियान के तहत धनबाद में कोरोना की जांच की जा रही है।

धनबाद : जिले में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है। मंगलवार को कुल 69 नए मामले मिले। एक सीआइसीएफ जवान पॉजिटिव पाया गया है। जिला प्रशासन के विशेष रैपिड एंटीजन किट (रेट ड्राइव) में 11 मरीज पाए गए। वहीं सामान्य जांच में 58 नए मरीज मिले। शहरी इलाकों में 26 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। हाउ¨सग कॉलोनी में एक साथ तीन मरीज पाए गए हैं। देर रात संक्रमित मरीजों को विभिन्न कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया जारी रही। कहां कहां मिले मरीज : दुबराजडीह एक, सिमलडीह हीरापुर एक, लोयाबाद एक, धनबाद बस स्टैंड दो, बड़ा बाजार एक, सरायढेला एक, कोयला नगर एक, जोड़ाफाटक एक, सीआइएसएफ एक, पुटकी एक, पांडरपाला दो, सुसनीलेवा मेमको मोड़ एक, भूली एक, करकेंद बाजार एक, गोपीनाथडीह एक, केंदुआ एक, पुटकी एक, अफसर कालोनी एक, डीआरडीए एक, हाउ¨सग कालोनी तीन, बरवाअड्डा एक। झरिया : लोअर राजबाड़ी रोड़ झरिया एक, झरिया बाजार एक, गौशाला एक, शमशेर नगर एक, जामाडोबा एक, फूसबंगला एक, ¨सदरी एक, एमओसीपी झरिया एक बलियापुर : बलियापुर एक, अलकडीहा तीन बाघमारा : कतरास एक टुंडी : तरंतपुर एक गो¨वदपुर : गो¨वदपुर दो, अमरपुर दो निरसा : चिरकुंडा एक, बरबेंदिया एक, निरसा सीएसची एक, मुगमा एक अन्य : 21 ------ 69 में से 37 रिपोर्ट रैपिड किट से मंगलवार को जारी किए गए 69 संक्रमितों में 37 की रिपोर्ट रैपिड किट से आई है। आरटी पीसीआर जांच से 12 रिपोर्ट आई है। पीएमसीएच के ट्रूनेट 11 और सदर से 6 रिपोर्ट मिली है। निजी जांच घर से तीन रिपोर्ट आई है। अब तक 5470 लोग हुए ठीक जिले में अब तक कुल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 5832 के ऊपर हो गई है। राहत की बात है कि अब तक कुल 5470 से ज्यादा लोगों ने कोरोना वायरस को हराया है। कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 284 के आसपास है। वायरस के कारण अब तक कुल 78 लोगों की जान गई है।

chat bot
आपका साथी