धनबाद, झरिया, पुटकी व बलियापुर के 13 इलाकों में क‌र्फ्यू

धनबाद जिले के अलग अलग क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफ र जोन का बनाते हुए आसपास के क्षेत्र में क‌र्फ्यू लगाने का आदेश दिया गया है।

By Edited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 03:33 AM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 01:54 PM (IST)
धनबाद, झरिया, पुटकी व बलियापुर के 13 इलाकों में क‌र्फ्यू
धनबाद, झरिया, पुटकी व बलियापुर के 13 इलाकों में क‌र्फ्यू

धनबाद : जिले के अलग अलग क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को 'एपी सेंटर' चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफ र जोन का बनाते हुए आसपास के क्षेत्र में क‌र्फ्यू लगाने का आदेश दिया गया है। धनबाद में यहां क‌र्फ्यू जेसी मल्लिक रोड : कंटेनमेंट जोन : उत्तर में परती जमीन, दक्षिण में जेसी मल्लिक रोड, पूरब में दुर्गा मंडप, पश्चिम में एमआइटी बिल्डिंग। प्रेमचंद नगर कंटेनमेंट जोन : उत्तर में मथुरा प्रसाद का घर, पश्चिम में मोहन यादव का घर, पूरब में विश्वनाथ दुबे का घर, पश्चिम में झंटु कुमार का घर। हीरापुर प्रोफेसर कॉलोनी, काली मंदिर गली नंबर 6 के पास कंटेनमेंट जोन : उत्तर में सुरेश माली की परती जमीन, दक्षिण में किशोरी प्रसाद एवं काली मंदिर, पूरब में दीपंकर पाल का घर, पश्चिम में माजी बाबू का घर। चिरागोड़ा सर्वोदय नगर, जागृति मंदिर के पास कंटेनमेंट जोन : उत्तर में बाल किशुन शर्मा का घर, दक्षिण में पीसीसी रोड, पूरब में बाल किशुन शर्मा का घर, पश्चिम में राज कुमार रजक का घर। पुलिस लाइन कैंपस कंटेनमेंट जोन : उत्तर में पुलिस लाइन बाउंड्री, दक्षिण में पुलिस लाइन बाउंड्री, पूरब में धनबाद गोविंदपुर मेन रोड, पश्चिम में पुलिस लाइन बाउंड्री। सीडी सिंह कॉलोनी, धैया कंटेनमेंट जोन : सीडी सिंह कॉलोनी परिसर के अंदर। झरिया एना कोठी, भगतडीह कंटेनमेंट जोन : उत्तर में ऐना कोलियरी, दक्षिण में नकुल यादव का मकान, पूरब में रोड, पश्चिम में सिंह नगर रोड। फ तेहपुर गली कंटेनमेंट जोन : त्तर में लोहाणा धर्मशाला, दक्षिण में फ तेहपुर लेन, पूरब में शिव कुमार केशरी का घर, पश्चिम में मंजूश्री का घर। नई दुनिया कंटेनमेंट जोन : उत्तर में निजी मकान ओम प्रकाश, दक्षिण में नई दुनिया रोड, पूरब में निजी मकान शिवनाथ महतो, पश्चिम में निजी मकान सिंह जी। पुटकी, वीटीसी सेंटर कंटेनमेंट जोन : उत्तर में पेट्रोल पंप, दक्षिण में हनुमान मंदिर तथा महेश पासवान का घर, पूरब में वीटीसी सेंटर, पश्चिम में विकास कुमार का घर। सिजुआ, जोगता कंटेनमेंट जोन : उत्तर में परितोष महतो, दक्षिण में धमर्ेंद्र महतो का क्वार्टर, पूरब में मुख्य सड़क, पश्चिम में खाली जमीन। सियालगुदरी कंटेनमेंट जोन : उत्तर में परती जमीन, दक्षिण में अरुण कुमार चौहान तथा कॉलोनी, पूरब में मो. शकील अंसारी के घर तक, पश्चिम में मो. ताजुद्दीन खान के घर तक। बलियापुर आमटाल कंटेनमेंट जोन : उत्तर में शिव मंदिर, दक्षिण में अनिल राय का घर, पूरब में काला चाद गोराई का घर, पश्चिम में तालाब। अनुमंडल दंडाधिकारी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन के रूप में चिह्नित स्थलों पर क‌र्फ्यू के दौरान लोगों के जमावड़े पर पूर्णत: निषेध रहेगा। क‌र्फ्यू के दौरान सभी दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, कार्यालय, फैक्ट्री, गोदाम, साप्ताहिक हाट बाजार आदि की संपूर्ण गतिविधिया तत्काल प्रभाव से बंद रहेगी।

chat bot
आपका साथी