कोरोना संक्रमित विधायक के संपर्क में आने वालों की तेज हुई स्क्रीनिंग, जांच के लिए सदर में लगी लाइन Dhanbad News

टुंडी के विधायक मथुरा महतो के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके संपर्क में आए लगभग ढाई सौ लोगों की खोज स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है। ऐसे लोगों की कोरोना जांच की जाएगी।

By Edited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 02:25 AM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 01:47 PM (IST)
कोरोना संक्रमित विधायक के संपर्क में आने वालों की तेज हुई स्क्रीनिंग, जांच के लिए सदर में लगी लाइन Dhanbad News
कोरोना संक्रमित विधायक के संपर्क में आने वालों की तेज हुई स्क्रीनिंग, जांच के लिए सदर में लगी लाइन Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। टुंडी के विधायक मथुरा महतो के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके संपर्क में आए लगभग ढाई सौ लोगों की खोज स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है। फिलहाल, बाघमारा से लेकर टुंडी और धनबाद तक के लोग स्वॉब जांच कराने के लिए सदर अस्पताल में पहुंच रहे हैं। मथुरा महतो के सिजुआ स्थित घर और इसके आसपास के इलाकों में लगभग 80 से ज्यादा लोग चिन्हित किए गए हैं। दूसरी और धनबाद में मिले संक्रमित लोगों के संपर्क में लगभग 500 लोग आए हैं। विभाग के लिए चुनौती है ऐसे लोगों की तलाश करना।

बीसीसीएल व रेलवे के अधिकारी भी जाच की जद में

विधायक के संक्रमित होने के कारण उनके संपर्क में आए बड़ी संख्या में लोगों पर भी खतरा मंडरा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की माने तो बीसीसीएल और रेलवे के अधिकारियों के साथ टुंडी, राजगंज मिलाकर लगभग 250 सौ लोग विधायक के संपर्क में आए हैं। सदर अस्पताल से बाघमारा भेजी गई टीम : धनबाद से स्वास्थ्य विभाग की एक टीम बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजी गई है। यह टीम बाघमारा में लोगों का स्वाब संग्रह कर रही है। दूसरी ओर सदर अस्पताल में पुलिस लाइन के निवासी और उनके परिजन काफी संख्या में पहुंचे। डॉक्टरों की कम संख्या होने के कारण लंबी लाइन लगी रही।

chat bot
आपका साथी