चिरकुंडा चेकपोस्ट पर कोरोना टेस्ट आरंभ, दो संक्रमित मिले

जासं मैथन/चिरकुंडा जिला में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए धनबाद से सटे झारखंड व

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 06:21 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 06:21 PM (IST)
चिरकुंडा चेकपोस्ट पर कोरोना टेस्ट आरंभ, दो संक्रमित मिले
चिरकुंडा चेकपोस्ट पर कोरोना टेस्ट आरंभ, दो संक्रमित मिले

जासं, मैथन/चिरकुंडा : जिला में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए धनबाद से सटे झारखंड व पश्चिम बंगाल की सीमा पर कोरोना टेस्ट शुरू कर दिया गया है। शनिवार से बराकर नदी सड़क पुल के चिरकुंडा चेकपोस्ट से होकर बंगाल से आनेवाले लोगों की कोरोना जांच शुरू की गई। शनिवार को मैथन स्थित डीबूडीह चेकपोस्ट पर जांच शुरू नहीं हो पाई। शनिवार को चेकपोस्ट पर कोरोना जांच की प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन दोपहर बाद तेज आंधी-पानी के कारण जांच शुरू नहीं हो पाई। अब यहां रविवार से कोरोना की जांच शुरू की जाएगी। चिरकुंडा चेकपोस्ट पर पहले दिन सौ लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें दो लोग संक्रमित पाए गए। संक्रमित मरीज को कोविड अस्पताल भेज दिया गया है। चिरकुंडा नगर परिषद के सिटी मैनेजर मैनेजर मुकेश निरंजन ने बताया कि प्रत्येक दिन सुबह नौ बजे से लेकर पांच बजे तक कोरोना जांच की जाएगी। निरसा स्वास्थ्य विभाग की चार सदस्यीय टीम चिरकुंडा चेकपोस्ट पर कोरोना जांच में सहयोग कर रही है। जांच टीम में हेल्थ एजुकेटर ओंकार कुमार, रूपा कुमारी, ललिता सोरेन, बुलुरानी सरकार आदि शामिल है। दंडाधिकारी के तौर पर प्रथम पाली में रंजीत कुमार व द्वितीय पाली में तापस पाल तैनात रहे। एग्यारकुंड प्रखंड व चिरकुंडा थाना के पदाधिकारी व कर्मी तैनात थे।

----------------

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए डीवीसी मैथन व पंचेत में परियोजना स्तर पर कमेटी गठित

संस, पंचेत : डीवीसी बोकारो थर्मल में कई अधिकारियों के कोरोना की चपेट में आने से मौत के बाद डीवीसी प्रबंधन ने परियोजना स्तर पर कमेटी का गठन किया है। डीवीसी मैथन के परियोजना प्रमुख एसके दत्ता द्वारा गठित कमेटी में डीजीएम आरपी सिंह, डॉ. खान, सीएसआर प्रबधंक शमीम अंसारी सहित अन्य को शामिल किया गया है। डीवीसी पंचेत में डॉ. सुब्रतो बासु को अध्यक्ष, आरके गुंडे को सचिव व सीएसआर प्रबंधक को सदस्य बनाया है। कमेटी विभिन्न कार्यालयों में कर्मियों व अधिकारियों पर नजर रखेगी। कर्मचारियों की थर्मल स्केनिग के साथ ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेबल की भी जांच की जाएगी। कर्मियों व अधिकारियों को मास्क पहनने के साथ टीका के लिए जागरूक किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी