कोरोना संक्रमित व्यक्ति शहरपुरा बाजार में खरीद रहा था सब्जी, लोगों में मचा हड़कंप

संस सिदरी शहरपुरा बाजार में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब यहां रहनेवाला एक क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 03:11 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 03:11 AM (IST)
कोरोना संक्रमित व्यक्ति शहरपुरा बाजार में खरीद रहा था सब्जी, लोगों में मचा हड़कंप
कोरोना संक्रमित व्यक्ति शहरपुरा बाजार में खरीद रहा था सब्जी, लोगों में मचा हड़कंप

संस, सिदरी : शहरपुरा बाजार में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब यहां रहनेवाला एक कोरोना संक्रमित 40 वर्षीय व्यक्ति बाजार में सब्जी की खरीदारी करने पहुंच गया। संक्रमित व्यक्ति बाजार से सब्जी लेकर वापस अपने घर जा रहा था। मोहल्ले के लोगों में यह देखकर भय समा गया है। व्यक्ति के संक्रमित होने के कारण प्रशासन ने उसे होम आइसोलेशन में रखा था। उस व्यक्ति ने होम आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन किया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बलियापुर के बीडीओ सह इंसिडेंट कमांडर रतन कुमार सिंह को दी। बीडीओ ने प्रशासनिक अधिकारियों के एक दल को संक्रमित व्यक्ति के आवास पर भेजा। अधिकारियों ने संक्रमित व्यक्ति व परिवार वालों को होम आइसोलेशन के नियम का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए गंभीर परिणाम की चेतावनी दी। व्यक्ति को कड़ी हिदायत दी गई कि संक्रमित व्यक्ति ने होम आइसोलेशन के नियम का फिर उल्लंघन किया तो सुविधाएं रद कर कोविड अस्पताल धनबाद भेज दिया जाएगा। संक्रमित व्यक्ति का अभिभावक खाद कारखाना के जलापूर्ति विभाग में कार्यरत है। इन्हें भी सार्वजनिक रूप से काम नहीं करने की हिदायत दी गई। लोगों में इस बात की आशंका घर कर गई है कि संक्रमित व्यक्ति न जाने कितने लोगों के संपर्क में आया होगा। सब्जी खरीदने के दौरान ना जाने कितने व्यक्ति के संपर्क में आया होगा। कितने लोग संक्रमित हुए होंगे।

chat bot
आपका साथी