एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय में घुसा कोरोना संक्रमित, कर्मियों में दहशत का माहौल

संवाद सहयोगी गलफरबाड़ी एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 05:49 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 05:49 PM (IST)
एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय में घुसा कोरोना संक्रमित, कर्मियों में दहशत का माहौल
एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय में घुसा कोरोना संक्रमित, कर्मियों में दहशत का माहौल

संवाद सहयोगी, गलफरबाड़ी : एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज के प्रवेश कर जाने से कर्मियों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार कालीमाता के रहने वाले महेंद्र पासवान टीबी मरीज हैं जिसका इलाज महीनों से भालुकसुंधा कॉलोनी के रहने वाले डॉक्टर एसबी दे के यहां चल रहा था। 5 मई को महेंद्र पासवान तय समय के अनुसार जांच कराने पहुंचा तो चिकित्सक ने कहा कि पहले कोरोना जांच करा कर आइए तभी जांच करुंगा। इसके बाद उसने 6 मई को निरसा स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की जांच करवाई। मंगलवार को निरसा स्वास्थय केंद्र से कोरोना संक्रमित होने का उसके पास मैसेज आया। इसके अलावा फोन भी आना शुरू हो गया। उसी समय महेंद्र एग्यारकुंड प्रखण्ड कार्यालय पहुंच गया। चपरासी से प्रखंड विकास पदाधिकारी के बारे में पूछताछ की तो उसने ने कहा कि अभी तक बीडीओ नहीं आए हैं। कब आएंगे पता नहीं। इस पर उसने चपरासी से मेन गेट खोलने का आग्रह किया। जब चपरासी ने मेन गेट खोला तो वह प्रखंड कार्यालय के अंदर आकर बेंच पर बैठ गया। जब कार्यालय कर्मी द्वारा बीडीओ से मिलने के कारण पूछा गया तो उसने ने सारी बात बताई। फिर क्या था व्यक्ति को कोरोना संक्रमण की जानकारी होने पर कर्मियों के होश उड़ गए। आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाया गया और उसे निरसा पॉलीटेक्निक भेज दिया गया। इसके बाद पूरे प्रखंड कार्यालय को सैनिटाइज कराया गया। हालांकि, फिर भी कर्मियों में भय का माहौल बना हुआ है। इस तरह की लापरवाही से कर्मचारी सकते में हैं। कहा कि लोगों को जागरूक होना चाहिए।

chat bot
आपका साथी