गोविदपुर खुदिया नदी श्मशान घाट पर जलाए जा रहे कोरोना संक्रमित शव

संवाद सहयोगी गोविदपुर धनबाद के विभिन्न अस्पतालों व घरों में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 05:41 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 05:41 AM (IST)
गोविदपुर खुदिया नदी श्मशान घाट पर जलाए जा रहे कोरोना संक्रमित शव
गोविदपुर खुदिया नदी श्मशान घाट पर जलाए जा रहे कोरोना संक्रमित शव

संवाद सहयोगी, गोविदपुर : धनबाद के विभिन्न अस्पतालों व घरों में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के बाद गोविदपुर खुदिया नदी घाट में अंतिम संस्कार की संख्या अचानक बढ़ गई है। इस श्मशान घाट के आसपास वनकाली क्षेत्र और खुदिया नदी रोड में बड़ी संख्या में आबादी बस गई है। इसके बावजूद कोरोना से मृत लोगों की अंतिम क्रिया यहां की जा रही है। गोविदपुर पूर्वी ग्राम पंचायत के मुखिया नीलू मुखर्जी ने कहा कि पहले खुदिया घाट में प्रतिदिन औसत एक दो लोगों की अंतिम क्रिया हो रही थी। पिछले हफ्ते से प्रतिदिन औसतन सात अंतिम क्रिया हो रही है। प्लास्टिक में लपेटकर कोरोना से मृत लोगों के शव विभिन्न वाहनों से यहां लाए जा रहे हैं। गोपनीय तरीके से अंतिमक्रिया की जा रही है।

इस एवज में श्मशान घाट के लोगों द्वारा अधिक राशि ली जा रही है। लालच में कोरोना से मृत लोगों की यहां अंतिम क्रिया खुलेआम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रविवार रात गोविदपुर के एक अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित एक युवक की मौत हो गई। सोमवार को उसकी अंतिम क्रिया खुदिया घाट पर की गई। इससे क्षेत्र में संक्रमण फैल सकता है। जिला प्रशासन ने बलियापुर के आमझर में कोविड-19 से मृत लोगों की अंतिम क्रिया के लिए श्मशान घाट बनाया है तो ऐसे लाशों को गोविदपुर क्यों लाया जा रहा है, यह समझ से परे है। यही स्थिति रही तो पूरे पंचायत के लोग दलगत राजनीति से हटकर एक मंच पर आकर इसका विरोध करेंगे। यहां कोविड-19 लोगों की अंतिम क्रिया किसी भी हालत में नहीं होने दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी