Corona in Dhanbad News Update : वाया टुंडी विधायक मुख्यमंत्री दफ्तर तक पहुंचा कोरोना का खतरा, डीसी-डीआरएम समेत सैकड़ों हलकान

Live Corona in Dhanbad News Update कोरोना जांच होने और रिपोर्ट आने से पहले विधायक महतो जनता के बीच लगातार सक्रिय रहे। इस दाैरान रांची जाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 07:44 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 12:54 PM (IST)
Corona in Dhanbad News Update : वाया टुंडी विधायक मुख्यमंत्री दफ्तर तक पहुंचा कोरोना का खतरा, डीसी-डीआरएम समेत सैकड़ों हलकान
Corona in Dhanbad News Update : वाया टुंडी विधायक मुख्यमंत्री दफ्तर तक पहुंचा कोरोना का खतरा, डीसी-डीआरएम समेत सैकड़ों हलकान

धनबाद, जेएनएन। Corona in Dhanbad News Update  झारखंड विधानसभा के सदस्य पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरोना जांच होने और रिपोर्ट आने से  पहले विधायक महतो जनता के बीच लगातार सक्रिय रहे। इस दाैरान रांची जाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले। धनबाद आकर डीआरएम से मुलाकात की। इससे पहले धनबाद के उपायुक्त से भी मिले थे। मंगलवार को कोरोना जांच के लिए स्वाब सैंपल देने के बाद भी क्वारंटाइन में नहीं गए। राजगंज में सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुए और लाभुकों के बीच सामग्रियों का वितरण किया। अब मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर डीआरएम-डीसी और सैकड़ों तक कोरोना संक्रमण की आशंका से बढ़ गई है। 

3 जुलाई को मुख्यमंत्री से मिले थे मथुरा

मथुरा प्रसाद महतो सत्ताधारी झामुमो के विधायक हैं। वे टुंडी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। जनता के बीच हमेशा सक्रिय रहते हैं।  तीन जुलाई को टुंडी के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मथुरा महतो सीएम हेमंत सोरेन से मिले थे। सर्दी-खासी और बुखार के बाद उन्होंने मंगलवार सुबह दस बजे अपना कोरोना टेस्ट कराया। इसके बाद से उन्हें रिपोर्ट आने तक क्वारंटाइन में रहना चाहिए लेकिन क्षेत्र में सक्रिय हो गए। बीसीसीएल के डीपी जाकर दोबारी रजवार बस्ती के विस्थापितो की समस्याओं पर बातचीत की। धनबाद के राजगंज की धावाचीता पंचायत सचिवालय में जाकर साड़ी वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दाैरान वे बड़ी सख्यां में लोगों के संपर्क में आए।

धनबाद के मरीज की रांची में मृत्यु

मंगलवार को रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के कोविड अस्पताल में भर्ती एक 58 वर्षीय कोरोना मरीज की मौत हो गई। धनबाद का शास्त्री नगर निवासी यह मरीज पहले से ही मधुमेह और उच्च रक्तचाप से ग्रस्त था। बताया जाता है कि उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हैं और रिम्स के कोविड अस्पताल में भर्ती है।

कोरोना केस की संख्या 130

धनबाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या अब तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को 28 नए मरीज मिले। इनमें 23 मीडियाकर्मी, 4 पुलिसकर्मी और एक विधायक शामिल हैं। इसी के साथ यहां कुल कोरोना केस की संख्या बढ़कर 230 हो गई है। दूसरी तरफ मरीज तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं। मंगलवार को ही 20 मरीज स्वस्थ हुए। यहां कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या 150 से ऊपर हो गई है। 

chat bot
आपका साथी