मिलने से इन्कार करने पर जीएम के खिलाफ भड़के लोदना क्षेत्र के ठेकेदार

लोदना के जीएम अरुण कुमार ने बुधवार को क्षेत्र के ठेकेदारों से मिलने पर मना कर दिया। इससे सभी ठेकेदार भड़क गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 06:26 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 06:26 PM (IST)
मिलने से इन्कार करने पर जीएम के खिलाफ भड़के लोदना क्षेत्र के ठेकेदार
मिलने से इन्कार करने पर जीएम के खिलाफ भड़के लोदना क्षेत्र के ठेकेदार

अलकडीहा : लोदना के जीएम अरुण कुमार ने बुधवार को क्षेत्र के ठेकेदारों से मिलने पर मना कर दिया। इससे सभी ठेकेदार भड़क गए। कोयलांचल संवेदक संघ से जुड़े लगभग डेढ़ दर्जन ठेकेदारों ने जीएम के व्यवहार से खिन्न होकर अपनी उपेक्षा करने के विरोध में जीएम कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया। जीएम के खिलाफ नारेबाजी की। संघ के संस्थापक सुनील सिंह व अध्यक्ष लाला वली इमाम खान ने जीएम पर क्षेत्र के छोटे-छोटे ठेकेदारों की उपेक्षा व भेदभाव करने का आरोप लगाया। कहा कि जीएम की ओर से ज्यादा कमीशन देने वाले आउटसोर्सिग के ठेकेदार को ज्यादा तवज्जो दी जा रही है। आउटसोर्सिग के ठेकेदार जब कभी भी उनसे मिलने आते हैं, तो उनकी खूब आवभगत की जाती है। लेकिन क्षेत्र के छोटे ठेकेदार जब भी अपनी समस्याओं को लेकर उनसे मिलना चाहते हैं, तो वे ठेकेदारों से मिलने से मना कर देते है। आज भी जब जीएम से आउटसोर्सिंग के ठेकेदार मिलकर बाहर निकले। इसके बाद जब क्षेत्र के छोटे ठेकेदार मिलना चाहे तो जीएम ने इन्कार कर दिया। इतना ही नहीं बिना इजाजत के उनके कार्यालय में नहीं आने की हिदायत दी। जीएम के इस तरह के दु‌र्व्यवहार से मुलाकात को गए सारे ठेकेदार भड़क गए। सुनील सिंह ने जीएम को चेतावनी दी कि उनकी मनमानी क्षेत्र में नहीं चलने दी जाएगी। जीएम की ओर से क्षेत्र के ठेकेदारों को अपमानित करने के विरोध में गुरुवार को संघ के तत्वावधान में क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करने व धरना देने की घोषणा की। वहीं जीएम ने कहा कि इस संबंध में मैं कुछ नहीं कहूंगा। ठेकेदार कोयला भवन में पीआरओ से बात करें।

chat bot
आपका साथी