हवन पूजन के साथ चैती दुर्गा पूजा का समापन

संवाद सहयोगी कतरास कतरास कोयलांचल व रेल नगरी गोमो के विभिन्न इलाकों में चैत्र नवरात्र के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 08:20 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 08:20 PM (IST)
हवन पूजन के साथ चैती दुर्गा पूजा का समापन
हवन पूजन के साथ चैती दुर्गा पूजा का समापन

संवाद सहयोगी, कतरास: कतरास कोयलांचल व रेल नगरी गोमो के विभिन्न इलाकों में चैत्र नवरात्र के अवसर पर बुधवार को मां दुर्गा की पूजा, हवन, कन्या पूजन किया गया। सभी दुर्गा मंडप में सादगी व शारीरिक दूरी के साथ मां की पूजा अर्चना व पुष्पांजलि अर्पित किया गया। माता रानी के जयकारे के उद्घोष से इलाका गुंजायमान हो रहा था। राजगंज बजरंगबली मंदिर प्रांगण में मां दुर्गा की पूजा सादगी के साथ किया गया। अंगारपथरा में मां दुर्गा की पूजा अर्चना के बाद पंडित गोपाल पांडेय ने हवन व आरती कराया। कन्या पूजन के बाद महाप्रसाद वितरण किया गया। सार्वजनिक चैती दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित पांच दिवसीय पूजा के चौथे दिन पूजा मंदिर प्रांगण में पूरे सरकारी गाइडलाइन के तहत किया गया। आचार्य गौतम चक्रवर्ती, काजल चौधरी, बचन पांडेय के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना कराई गई। नवमी पूजन के बाद पुष्पांजलि अर्पित की गई। मां दुर्गा की आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।

मौके पर श्रीकांत चटर्जी, नंदकिशोर स्वर्णकार, आशीष चक्रवर्ती, समीर चक्रवर्ती, सिटू बाबा, गणेश मोदक, मधुसूदन दा, विनय बनर्जी, मोनू गोप, रजत मोदक, विशाल मुखर्जी, रामेश्वर चौहान, विजय मंडल, चंदन नंदन, सिट्टू मिश्रा, राखोहरि पटवा, रिटू बनर्जी आदि मौजूद थे।

राजगंज: बजरंगबली मंदिर में आयोजित चैत्र नवरात्र दुर्गा पूजा कन्या पूजन के साथ संपन्न हो गया। वैष्णवी रीति-रिवाज के तहत कोहड़ा एवं ईख की बलि दी गई। वैदिक मंत्रोच्चार हवन कराया गया। यजमान सुबोध चौरसिया एवं वंदना देवी को आचार्य गंगेश चंद्र पांडेय ने पूजन कराया। प्रमोद चौरसिया, संदीप अग्रवाल, हरि विश्वकर्मा, अमित कुशवाहा, सुधीर विश्वकर्मा, अमित अग्रवाल, राजू कुम्हार, आदि मौजूद रहे।

गोमो बाजार: सरकार के गाइडलाइन के साथ घुनघुसा, नया बाजार तथा आरपीएफ शिव मंदिर प्रांगण मां दुर्गा की पूजा अर्चना किया गया। मां दुर्गे की नवमी पूजा की गई। श्रद्धालुओं के द्वारा कन्याओं को चुनरी ओढ़ाकर पूजन किया।

chat bot
आपका साथी