CM हेमंत से की आउटसोर्सिंग कंपनी की शिकायत, घरों के नजदीक हैवी ब्लास्टिंग कर रही हिलटॉप Dhanbad News

आउटसोर्सिंग कंपनी हिलटॉप ने ग्रामीणों के घर से मात्र 150 किमी की दूरी पर हैवी ब्लास्टिंग शुरू कर दिया। नियमों के अनुसार कम से कम 500 मीटर की दूरी पर ब्लास्टिंग होना चाहिए।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 10:52 PM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 10:52 PM (IST)
CM हेमंत से की आउटसोर्सिंग कंपनी की शिकायत, घरों के नजदीक हैवी ब्लास्टिंग कर रही हिलटॉप Dhanbad News
CM हेमंत से की आउटसोर्सिंग कंपनी की शिकायत, घरों के नजदीक हैवी ब्लास्टिंग कर रही हिलटॉप Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। झारखंड ग्राम अस्तित्व रक्षा मंच ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बीसीसीएल की शिकायत की है। बुधवार को रांची में सीएम से मिलकर मंच के महासचिव ब्रजमोहन पाठक ने ग्रामीणों का रास्ता पुन: खुलवाने की मांग की। उन्होंने सीएम को बताया कि रास्ता बंद होने से ग्रामीण काफी परेशानी में हैं।

ब्रजमोहन ने बताया कि बीसीसीएल प्रबंधन ने कुसुंडा क्षेत्र संख्या छ: के तहत गोंदूडीह खास कुसुंडा में आर पैच खदान कोला है। इसे आउटसोर्सिंग कंपनी हिलटॉप हाईराइज को दिया गया है। कंपनी ने रैयतों को भरोसे में लिए बगैर ग्रामीणों के घर से मात्र 150 किमी की दूरी पर हैवी ब्लास्टिंग शुरू कर दिया। डीजीएमएस के नियमों के अनुसार कम से कम 500 मीटर की दूरी पर ब्लास्टिंग होना चाहिए।

कंपनी ने केंदुआ-बसेरिया, छोटकी बौआ-ईस्ट बसुरिया से भूली जाने वाली सड़क को काट दिया। इससे बसेरिया, धरियाजोबा, गोंदुडीह, ग्वालापट्टी, हरिजन बस्ती, छोटकीबौआ, कोलडंप, ईस्ट बसुरिया, मल्लाह पट्टी, रेंगुनी सहित दस-पंद्रह गांवों के हजारों की आबादी प्रभावित हो गई है। पाठक के मुताबिक उनकी बातें सुनकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। 

chat bot
आपका साथी