हिदी पखवारा के तहत गोलकडीह में प्रतियोगिता

संस तिसरा बीसीसीएल बस्ताकोला क्षेत्र में चल रहे हिदी पखवारा के अवसर पर आदर्श श्रमिक उच्च ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 06:52 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:52 PM (IST)
हिदी पखवारा के तहत गोलकडीह में प्रतियोगिता
हिदी पखवारा के तहत गोलकडीह में प्रतियोगिता

संस, तिसरा : बीसीसीएल बस्ताकोला क्षेत्र में चल रहे हिदी पखवारा के अवसर पर आदर्श श्रमिक उच्च विद्यालय गोलकडीह में सोमवार को विद्यालय, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच हिदी ज्ञान-विज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा हुई। संयोजक वशिष्ठ मुनि पांडेय ने कहा कि कार्यक्रम का समापन सम्मान समारोह 30 सितंबर को क्षेत्रीय कार्यालय में होगा। इसके पहले कई तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। विद्यालयों के बच्चों के बीच हिदी के बारे में उनके अनुभव की परीक्षा ली जा रही है। प्रतिभाशाली बच्चों को उपहार देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके अलावा हिदी क्विज, कविता आदि प्रतियोगिता भी कराई जा रही है। मौके पर प्राचार्य उमेश रवानी, पूर्व प्राचार्य शिव कुमार सिंह, शिव सागर सिंह, केशव तिवारी, अरविद पांडेय, रामप्रवेश प्रसाद आदि थे।

-----------------

तीन दिवसीय टाइमली फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ

संस, पूर्वी टुंडी : प्रखंड के उकमा पंचायत अंतर्गत सोहनाद गांव में एस. एस क्लब सोहनाद (हरिहरपुर) की ओर से तीन दिवसीय टाइमली फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन मैच सोमवार को करमाटांड़ एवं कुरकूटांड़ के बीच खेल गया। कुरकूटांड़ 1-0 से विजेता रही। इस प्रतियोगिता मे कुल 16 टीम भाग ले रही है। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्वी टुंडी के जिला परिषद् सदस्य सुनील कुमार मुर्मू ने फीता काटकर किया। मौके पर मुख्य रूप से अध्यक्ष हरिश बेसरा, सचिव बबलू हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष मुनीलाल हेम्ब्रम, टीम मैनेजर संजय बेसरा, कप्तान रमेश मराण्डी, उप कोषाध्यक्ष मनोज हेम्ब्रम, नाईकी हाड़ाम रबिवार बेसरा, कोलेश्वर हेम्ब्रम लक्ष्मण तुरी आदि उपस्थित हुए।

chat bot
आपका साथी