लोदना साइडिग में दूसरे दिन भी बंद रहा काम, पावर प्लांट को नहीं भेजा जा सका कोयला

संस तिसरा लोदना क्षेत्र की छह व नौ नंबर साइडिग के असंगठित मजदूरों का आंदोलन दूसरे दिन भ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 07:22 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 07:22 PM (IST)
लोदना साइडिग में दूसरे दिन भी बंद रहा काम, पावर प्लांट को नहीं भेजा जा सका कोयला
लोदना साइडिग में दूसरे दिन भी बंद रहा काम, पावर प्लांट को नहीं भेजा जा सका कोयला

संस, तिसरा : लोदना क्षेत्र की छह व नौ नंबर साइडिग के असंगठित मजदूरों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा। आंदोलन के कारण दोनों साइडिग में पावर प्लांट के लिए रैक से भेजा जाने वाला कोयला नहीं जा सका। रैक लोडिग का कार्य ठप है। कोयला रैक लोडिग बंद होने से बीसीसीएल को दो दिनों में लाखों का नुकसान हुआ है। इसी दोनों साइडिग से लोदना क्षेत्र का कोयला पावर प्लांट के लिए डिस्पैच होता है। दोनों साइडिग से अन्य दिनों में दो से तीन रैक मीजिया व अन्य पावर प्लांटों को भेजा जाता है। एक रैक में 58 से 59 बक्से होते हैं। हर बक्से में लगभग 60 टन कोयला लोड होता है। एक रैक में लगभग 35 से 36 सौ टन कोयला लोड होता है। कोयला डिस्पैच दो दिनों से बंद होने के कारण बीसीसीएल को नुकसान हो रहा है। शुक्रवार को प्रबंधन व मजदूर प्रतिनिधियों के साथ देवप्रभा व पीटीपीएल दोनों ठेकेदार के प्रतिनिधियों की वार्ता बेनतीजा रही। दोनों ठेकेदार रैक लोडिग को लेकर अड़े हैं। मजदूर भी एचपीसी वेतन, पीएफ कटौती व जहां काम करते हैं वहां के ठेकेदार से ही पूर्व की तरह वेतन भुगतान की मांग कर आंदोलन कर रहे हैं। परियोजना पदाधिकारी दोनों ठेकेदारों व मजदूर प्रतिनिधियों से सकारात्मक वार्ता कराने की पहल में लगे हैं।

विरोध करने वालों में शिव पासवान, मधु बनर्जी, जितेंद्र निषाद, रामवृक्ष धारी, रामनरेश राम, सुरेंद्र पासवान, शिवजतन पासवान, भोला पासवान, रंजीत मुखर्जी, मोहन भुइयां थे।

chat bot
आपका साथी