मजदूरों ने दहीबाड़ी कोल वाशरी की कोयला ट्रांसपोर्टिंग रोकी

संवाद सहयोगी पंचेत बीसीसीएल सीवी एरिया ने दहीबाड़ी कोयल वाशरी को तय शर्तों के अनुरूप पर्या

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:29 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:29 PM (IST)
मजदूरों ने दहीबाड़ी कोल वाशरी की कोयला ट्रांसपोर्टिंग रोकी
मजदूरों ने दहीबाड़ी कोल वाशरी की कोयला ट्रांसपोर्टिंग रोकी

संवाद सहयोगी, पंचेत : बीसीसीएल सीवी एरिया ने दहीबाड़ी कोयल वाशरी को तय शर्तों के अनुरूप पर्याप्त कोयला उपलब्ध कराने को लेकर एमपीएल की कोयला ट्रांसपोर्टिंग फिलहाल रोक दी है। इससे हाइवा में कोयला लदाई करने वाले मजदूरों के समक्ष संकट उत्पन्न हो गया है। इसके विरोध में मजदूरों ने सोमवार को दहीबाड़ी कोल वाशरी की कोयला ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी। मजदूरों का कहना है कि 13 जुलाई से एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग रोक कर प्रबंधन सिर्फ वाशरी को कोयला उपलब्ध करा रहा है। एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग बंद होने से रोजी-रोटी पर संकट आ गया है। ्रप्रबंधन को पत्र देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे यह कदम उठाना पड़ा। बीसीसीएल प्रबंधन के लिए दोनों और से मुश्किलें पैदा हो गई हैं। एसीबी द्वारा संचालित कोल वाशरी को कोयला तय शर्त के अनुरूप उपलब्ध कराने में नाकाम रहने पर हर्जाना भरना पड़ने के चलते प्रबंधन ने ऐसा कदम उठाया है। मजदूरों के आंदोलन के साथ-साथ एमपीएल प्रबंधन ने भी कोयला उपलब्ध कराने को लेकर बीसीसीएल सीवी एरिया प्रबंधन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। आंदोलन में बबलू कुंभकार, तापस महतो, हेमलाल मुर्मू, बांकेश महतो, भरत कुंभकार, माणिक महतो, नवीन बाउरी, मोती राय, काजल महतो आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी