Coal India: शेयर धारकों को प्रति शेयर 3.5 रुपया लाभांश देगी कोल इंडिया

काेल इंडिया के निदेशक मंडल ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 21 के लिए 10 रुपए फेस वैल्यू वाले शेयर पर प्रति शेयर 3.5 रुपये का फाइनल लाभांश देने की घोषणा की है। इसी तरह कंपनी अपने शेयरधारकाें काे अब प्रति शेयर 16 रुपये लाभांश देगी।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:52 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:52 AM (IST)
Coal India: शेयर धारकों को प्रति शेयर 3.5 रुपया लाभांश देगी कोल इंडिया
कोल इंडिया मुख्यालय और कोयला उत्पादन ( फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। विश्व की सबसे बड़ी काेयला उत्पादन कंपनी काेल इंडिया काे वित्तीय वर्ष 2020-21 में 18 हजार कराेड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है। यह पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में लगभग 25 फीसद कम है। साेमवार काे काेल इंडिया चेयरमैन प्रमाेद अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई कंपनी बाेर्ड की बैठक के बाद कंपनी के निदेशक मंडल की ओर से कंपनी के लाभांश की घाेषणा की गई। कंपनी अपने शेयरधारकाें काे प्रति शेयर 3.50 रुपया लाभांश (डिविडेंड) देगी। कोल इंडिया प्रबंधन के इस निर्णय से कंपनी के शेयरधारकों में खुशी देखी जा रही है।  

मार्च 2021 तिमाही के नतीजे जारी करते हुए काेल इंडिया के निदेशक मंडल ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 21 के लिए 10 रुपए फेस वैल्यू वाले शेयर पर प्रति शेयर 3.5 रुपये का फाइनल लाभांश देने की घोषणा की है। इसी तरह कंपनी अपने शेयरधारकाें काे अब प्रति शेयर 16 रुपये लाभांश देगी। इससे पहले कंपनी ने नंवबर 20 में 7.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की थी। उसके बाद 5 मार्च काे 2021 को 5 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की थी। कंपनी के लिए थोड़ी निराशा की बात यह पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में लगभग 25 फीसद कम मुनाफा हुआ है। 

पिछले वर्ष बीसीसीएल को हुआ 1202.48 करोड़ का शुद्ध नुकसान

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड वित्तीय वर्ष 2020-21 में 1202.48 करोड़ के घाटे में रही है। जबकि इससे पहले वित्तीय वर्ष 2019-20 में यह सभी टैक्स चुकाने के बाद 918.68 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे में थी। कंपनी ने ये आंकड़े मंगलवार को जारी किए। स्टॉक एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) में जमा किए गए आंकड़ों के मुताबिक कंपनी ने वित्तीय वर्ष की आखिरी तिमाही में कंपनी को पटरी पर लाने की भरपूर कोशिश की लेकिन वह घाटे को पाट नहीं सकी।

पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले तुलना करें तो हर क्षेत्र में बीसीसीएल पिछड़ती नजर आ रही है। वित्तीय वर्ष 19-20 में जहां कंपनी ने 27.74 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया था वहीं 20-21 में मात्र 24.66 मिलियन टन कोयले का उत्पादन हो सका। डिस्पैच की भी वही स्थिति रही। 19-20 में 28.76 मिलियन टन कोयले का डिस्पैच किया गया था जबकि 20-21 में यह घटकर 23.13 मिलियन टन तक गिर गया। कंपनी को वर्ष 19-20 में जहां कोयला व अन्य उत्पादों की बिक्री से 8967.56 करोड़ रुपये की आय हुई वहीं वर्ष 20-21 में यह घटकर 6,149.81 करोड़ रुपये ही रहा। इसका परिणाम यह रहा कि वर्ष 19-20 में 918.68 करोड़ के मुनाफे वाली कंपनी वर्ष 20-21 में 1,202.48 करोड़ रुपये के घाटे में चली गई। इसका नेट वर्थ 4,297.66 करोड़ रुपये से घटकर 3,088.81 करोड़ रुपये रह गया है।

आखिरी तिमाही में भी हर मोर्चे पर पीछे

अब तक कंपनी प्रबंधन का दावा था कि कोरोना के कारण हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए वित्तीय वर्ष के चौथे और अंतिम तिमाही में उसने पूरा जोर लगा दिया। जबकि सेबी को दिए रिपोर्ट ने उसकी कलई खोल कर रख दी है। इसके मुताबिक सामान्य दिनों में बिना जोर लगाए वर्ष 19-20 में कंपनी ने जितना कुछ कर लिया था उसके आसपास भी पिछले वित्तीय वर्ष में वह नहीं पहुंच सकी। मसलन 19-20 में की आखिरी तिमाही में उत्पादन 9.09 मिलियन टन था जबकि वर्ष 20-21 में 7.15 मिलियन टन। वहीं 19-20 की आखिरी तिमाही में डिस्पैच 7.98 मिलियन टन था तो वर्ष 20-21 में मात्र 6.37 मिलियन टन। मुनाफा 19-20 की आखिरी तिमाही में 2,462.88 करोड़ था तो 20-21 में मात्र 1,769.19 करोड़ रुपये। यही वजह है कि वित्ती वर्ष की आखिरी तिमाही में भी कंपनी वर्ष 19-20 में 289.27 करोड़ के मुनाफे में थी जबकि 20-21 में 138.78 करोड़ के नुकसान में।

chat bot
आपका साथी