Coal Crisis In India: साै पावर प्लांटों में कोयले के स्टाक में कमी, संकट दूर करने के लिए कोल इंडिया पर भारी दबाव

Coal Crisis In India देश के 135 पावर प्लांट में करीब 102 पावर प्लांटों में काफी कम समय का कोयला का स्टाक बचा है। डीवीसी एनटीपीसी डब्ल्यूपीडीसीएल के पावर प्लाटों में कोयला स्टाक की भारी कमी है। कोल इंडिया का स्टाक घटकर 37 लाख 70 हजार टन पहुंच गया है।

By Edited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 06:10 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:29 AM (IST)
Coal Crisis In India: साै पावर प्लांटों में कोयले के स्टाक में कमी, संकट दूर करने के लिए कोल इंडिया पर भारी दबाव
रेल रैक से कोयले की सप्लाई ( फाइल फोटो)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। देश में कोयले के कारण बिजली संकट ना हो इसे लेकर कोल इंडिया सहित तमाम खनन कंपनियों पर कोयला सप्लाई बढ़ाने का दबाव है। पावर प्लांटों में पर्याप्त कोयला का भंडार हो इसको लेकर कोयला डिस्पैच गति में तेजी लाने के लिए ट्रांसपोर्ट सिस्टम को भी सुगम किया किया जा रहा है। कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी खुद इसकी मानिटरिंग कर रहे हैं। साथ ही कई खनन कंपनियों का दौरा भी कर रहे हैं। इसके बावजूद कोल इंडिया उत्पादन व डिस्पैच लक्ष्य से पीछे है।

310 के मुकाबले 262 रैक से आपूर्ति

कोयला मंत्रालय को बुधवार तृतीय पाली सुबह आठ बजे तक की भेजी गई रिपोर्ट में कोल इंडिया ने 310 की जगह 262 रैक कोयला ही डिस्पैच किया है। वहीं कोयला उत्पादन में कमी का असर अब बिजली उत्पादन पर भी पड़ने लगा है। जिले में हर दिन कई घंटों तक लोगों को पावर कट की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तीन मंत्रालय की टीम कर रही निगरानी कोयला सप्लाई को लेकर कोयला मंत्रालय के साथ-साथ ऊर्जा व रेल मंत्रालय भी निगरानी कर रहा है।

135 पावर प्लांट में 102 के स्टाक में कमी

देश के 135 पावर प्लांट में से करीब 102 पावर प्लांटों में काफी कम समय का कोयला का स्टाक बचा है। डीवीसी, एनटीपीसी, डब्ल्यूपीडीसीएल के पावर प्लाटों में कोयला स्टाक की भारी कमी है। कोल इंडिया का स्टाक घटकर 37 लाख 70 हजार टन पहुंच गया है।

कंपनी - रैक सप्लाई लक्ष्य- किया गया ईसीएल - 21 - 12 बीसीसीएल - 24 - 19 सीसीएल - 46 - 35 एनसीएल - 35 - 33 डब्ल्यूसीएल - 32 - 26 एसईसीएल - 50 - 43 एमसीएल - 102 - 94

chat bot
आपका साथी