Coal India: पावर प्लांटों में लगातार बढ़ रही कोयले की मांग, आपूर्ति के लिए कोल इंडिया ने बनाया प्लान

कोल इंडिया ने वर्क प्लान के तहत एक अरब टन कोयला उत्पादन व डिस्पैच लक्ष्य को पूरा करने के लिए लगभग 35587 करोड़ राशि खर्च करेगी। इसमें बुनियादी ढांचे पर 25177 करोड़ रुपये व परियोजना विकास 29461 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:24 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:24 PM (IST)
Coal India: पावर प्लांटों में लगातार बढ़ रही कोयले की मांग, आपूर्ति के लिए कोल इंडिया ने बनाया प्लान
कोलकाता स्थित कोल इंडिया मुख्यालय ( फाइल फोटो)।

आशीष अंबष्ठ, धनबाद। देश के विकास में बिजली का उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। उसी के तहत पावर प्लांटों में कोयला की मांग लगातार बढ़ रही है। उस मांग को पूरा करने का दिशा में कोयला मंत्रालय ने वर्क प्लान तैयार किया है। कोयला मंत्रालय ने मंत्रीमंडल समूह को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा है कि कोल इंडिया चालू वित्त वर्ष अप्रैल से अक्टूबर में उत्पादन के क्षेत्र में 22.7 फीसदी से बढ़कर 29.17 फीसद तक पंहुच गई है। पिछले वित्त वर्ष में इस अवधि के दौरान यह आंकड़ा 23.77 फीसद ही था। कोल इंडिया एक अरब टन कोयला उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है। इसी के तहत वर्क प्लान तैयार किया है। फिलहाल कोल इंडिया करीब 610 मिलियन टन कोयला उत्पादन लक्ष्य के साथ काम कर रही है।

मंत्रालय की ओर से 700 मिलियन टन कोयला उत्पादन लक्ष्य दिया गया है। अब तक कोयला इंडिया 400 मिलियन के करीब पहुंच पाई है। कोल इंडिया ने वर्क प्लान के तहत एक अरब टन कोयला उत्पादन व डिस्पैच लक्ष्य को पूरा करने के लिए लगभग 35,587 करोड़ राशि खर्च करेगी। इसमें बुनियादी ढांचे पर 25,177 करोड़ रुपये व परियोजना विकास 29,461 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार स्वच्छ कोयला परियोजना में 32,199 करोड़ व सामाजिक ढांचेे पर 1,495 करोड़ रुपये व शोध व अन्य कार्यों पर 1,893 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

इस साल 17 हजार करोड़ होगा खर्च

कोल इंडिया चालू वित्त वर्ष में 17 हजार करोड़ रुपये का पूंजी व्यय करने की योजना के साथ काम कर रही है। कोल इंडिया ने 17 हजार करोड़ में करीब सात हजार करोड़ रुपये मशीन खरीदारी सहित अन्य मद में अब तक खर्च किया गया है। वहीं बीसीसीएल इस मद में करीब 843 करोड़ राशि इस साल खर्च करेगी। जिसमें करीब 350 करोड़ रुपये की मशीन खरीदारी कर ली गई है।

इस साल 17 हजार करोड़ राशि कोल इंडिया पूंजी व्यय के मद में खर्च कर रही है। एक अरब टन कोयला उत्पादन व डिस्पैच करने की दिशा में वर्क प्लान के साथ काम हो रहा है। आने वाले समय में इस अच्छे परिणाम देखने को मिलेगा। कोल इंडिया काफी तेजी से सकारात्मक ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रही है। नए प्रोजेक्ट भी खोले जाएंगे।

- प्रमोद अग्रवाल. कोल इंडिया चेयरमैन

chat bot
आपका साथी