India Coal Crisis: कोल इंडिया ने दिखा दिया दम, हर रोज 270 रैक कोयले की होने लगी आपूर्ति; टल जाएगा ब्लैकआउट का खतरा

Coal Crisis कोल इंडिया ने सभी सहयोगी कंपनियों को संदेश दिया कि बिजली कंपनियों को कोयला की कमी होने नहीं दी जाय। रेल मंत्रालय ने भी संज्ञान लिया। कोल इंडिया की मांग के मुताबिक रैक देने का निर्देश दिया गया। कोयला कंपनियों ने लगातार आपूर्ति बढ़ा दी है।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 09:56 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 10:10 PM (IST)
India Coal Crisis: कोल इंडिया ने दिखा दिया दम, हर रोज 270 रैक कोयले की होने लगी आपूर्ति; टल जाएगा ब्लैकआउट का खतरा
कोयला कंपनियों से युद्धस्तर पर बिजली घरों को हो रही कोयले की सप्लाई ( फाइल फोटो)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। बिजली संकट से उबरने के लिए कोल इंडिया द्वारा कोयला की आपूर्ति लगातार बढ़ाई जा रही है। लगातार रैक बढ़ रहे हैैं। बुधवार की सुबह तक कोल इंडिया की सहयोगी कंपनी बीसीसीएल ने कोयला आपूर्ति का लक्ष्य हासिल कर लिया। वैसे, कोल इंडिया ने पावर सेक्टर को 310 रैक कोयला की आपूर्ति का लक्ष्य निर्धारित किया है। अभी 279 रैक भेजा जा रहा है। पूर्व के मुकाबले यह 30 से 35 रैक अधिक है। आपूर्ति का आंकड़ा लक्ष्य के 90 फीसद तक पहुंच गया है। एक रैक में करीब चार हजार टन कोयला लोड होता है। गुलाब चक्रवात के कारण कोल इंडिया की अधिकतर खुली खदानों में पानी भर गया था। इससे उत्पादन पर असर पड़ा, हालांकि कोयले का भंडार पर्याप्त था। इसी बीच पावर सेक्टर में कोयला की कमी की बात सामने आई।

बिजली कंपनियों की सप्लाई सुनिश्चित का सख्त निर्देश 

कोल इंडिया ने सभी सहयोगी कंपनियों को संदेश दिया कि बिजली कंपनियों को कोयला की कमी होने नहीं दी जाय। रेल मंत्रालय ने भी संज्ञान लिया। कोल इंडिया की मांग के मुताबिक रैक देने का निर्देश दिया गया। कोयला कंपनियों ने लगातार आपूर्ति बढ़ा दी है, बावजूद अभी भी कोल इंडिया के पास 39.13 हजार टन कोयले का भंडार मौजूद है। इधर, खदानों से पानी निकालने का काम भी तेज कर दिया गया है। आने वाले समय में उत्पादन में तेजी आने की संभावना है।

लक्ष्य के तहत भेजा गया रैक

कंपनी रैक सप्लाई लक्ष्य किया गया ईस्टर्न कोलफील्ड लि.(ईसीएल) 21 16 भारत कोकिंग कोल लि (बीसीसीएल) 24 24 सेंट्रल कोलफील्ड लि.(सीसीएल) 46 40 नादर्न कोलफील्ड लि.(एनसीएल) 35 33 वेस्टर्न कोलफील्ड लि.(डब्ल्यूसीएल) 32 26 साउथ ईस्ट कोलफील्ड लि.(एसईसीएल) 50 47 महानदी कोलफील्ड लि.(एमसीएल) 102 93

📍Will India go through a #blackout

➡️Is India facing a coal crisis❓❓

✅Let's give such #myths a break and know the truth with these #mythbreakers👇@ianuragthakur @Anurag_Office @Murugan_MoS @office_murugan @CoalMinistry @PIB_India @DDNewslive @airnewsalerts pic.twitter.com/kj32onLTgc — MIB India 🇮🇳 #AmritMahotsav (@MIB_India) October 12, 2021

महत्वपूर्ण तथ्य कोल इंडिया ने 19.20 लाख टन उत्पादन का लक्ष्य रखा है। अभी 16.02 लाख टन कोयला का उत्पादन हो रहा है। कोल इंडिया ने 19.80 लाख कोयला के डिस्पैच का लक्ष्य निर्धारित किया है। 18.82 लाख टन कोयला भेजा रहा है।

रेलवे ने बनाया स्पेशल कारिडोर

देश को बिजली संकट से बचाने के लिए रेलवे भी कोल इंडिया के साथ कदम में कदम मिलाकर काम कर रहा है। कोलया कंपनियों से बिजली कंपनियों तक निर्बाध कोयले की आपूर्ति के लिए रेलवे ने स्पेशल कारिडोर बनाया है। फिलहाल प्राथमिकता के आधार पर कोयले से लदी मालगाड़ियों को पास दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी