Coal India: सिविल के 19 अधिकारियों को पदोन्नति महाप्रबंधक पर प्रोन्नत करने का निर्णय, स्वास्थ्य विभाग के 6 को पदोन्नति

Coal India कोल इंडिया ने सीसीएल की डॉ. मीता पॉल व डॉ. उत्पल चक्रवर्ती एसईसीएल की डॉ. नम्रता सिंह व एमसीएल के डॉ. जयदीप डे को ई-8 ग्रेड में पदोन्नत करने का निर्णय लिया है। ये सभी विशेषज्ञ चिकित्सक हैं।

By MritunjayEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 11:58 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:02 PM (IST)
Coal India: सिविल के 19 अधिकारियों को पदोन्नति महाप्रबंधक पर प्रोन्नत करने का निर्णय, स्वास्थ्य विभाग के 6 को पदोन्नति
कोलकाता स्थिति कोल इंडिया मुख्यालय ( फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। कोल इंडिया ने सिविल विभाग के 19 अधिकारियों को महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नत करने का निर्णय लिया है। इन सभी का साक्षात्कार 11 व 12 जून को लिया गया है। जिन अधिकारियों को ई-8 ग्रेड में पदोन्नत करने का निर्णय लिया गया उनमें बीसीसीएल के देबेंद्र नारायण महापात्रा, सीसीएल के आरके पाणिग्रही, बीके झा, राजेश मोहन, सीएमपीडीआइ के तरुण कांति दास, एके बिस्वास, गुलाम शाहिद, मोहित रस्तोगी, डब्ल्यूसीएल के एनपी जसानी, मनोज कुमार, बीके श्रीवास्तव, एमसीएल के ओवी सुजीत सेन, एसएसएस पांडा, सतीश कुमार, एसईसीएल के सीके साहू, डीके दीक्षित, पीएन राव, सुधांशु कुमार त्रिवेदी, ईसीएल के रमेश झा शामिल हैं।

तीन विशेषज्ञों समेत तीन जीडीएमओ को पदोन्नति

कोल इंडिया ने सीसीएल की डॉ. मीता पॉल व डॉ. उत्पल चक्रवर्ती, एसईसीएल की डॉ. नम्रता सिंह व एमसीएल के डॉ. जयदीप डे को ई-8 ग्रेड में पदोन्नत करने का निर्णय लिया है। ये सभी विशेषज्ञ चिकित्सक हैं। इनके अलावा सीसीएल के डॉ. रत्नेश जैन व डॉ. वीरेंद्र कुमार सिंह और सीआइएल के डॉ. कृष्णेंदु दास गुप्ता भी ई-8 में पदोन्नत किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी