कतरास क्षेत्र की बंद खदानों को चालू कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन

शुक्रवार को संयुक्त मोर्चा समर्थकों ने रामकनाली कोलियरी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:36 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:36 PM (IST)
कतरास क्षेत्र की बंद खदानों को चालू कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन
कतरास क्षेत्र की बंद खदानों को चालू कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, कतरास: शुक्रवार को संयुक्त मोर्चा समर्थकों ने रामकनाली कोलियरी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर प्रबंधन से कतरास क्षेत्र के बंद खदानों को शीघ्र चालू कराने की मांग की। मोर्चा समर्थक झंडा और बैनर के साथ कोलियरी के चार, तीन व दो नंबर भूमिगत खदान से होते हुए जुलूस की शक्ल में कोलियरी कार्यालय के समीप पहुंचे। वहां सभा हुई। बीसीकेयू के महामंत्री हलधर महतो ने कहा कि प्रबंधन हठधर्मिता छोड़ कर उद्योग व श्रमिकों के हित में खदानों को चालू कराने की दिशा में पहल करे। उन्होंने कहा कि प्रबंधन एक सोची-समझी साजिश के तहत खदानों को बंदकर आउटसोर्सिंग कंपनी के सौंपना चाह रही है। मौके पर इंटक नेता अशोक लाल, छोटू सिंह, राजेश मंडल, एलपी महतो, छोटू सिंह, हरेंद्र सिंह, रामचंद्र पासवान, आरके तिवारी, भगवान सिंह साजन महतो आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी