एना परियोजना से डीटी ने पानी निकालने का दिया निर्देश

संस धनसार एना आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग परियोजना का निरीक्षण बीसीसीएएल के तकनीकी ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 08:25 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 08:25 PM (IST)
एना परियोजना से डीटी ने पानी निकालने का दिया निर्देश
एना परियोजना से डीटी ने पानी निकालने का दिया निर्देश

संस, धनसार : एना आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग परियोजना का निरीक्षण बीसीसीएएल के तकनीकी निदेशक चंचल गोस्वामी ने रविवार को किया। डीटी ने परियोजना के एक बड़े हिस्सें में जमा पानी की निकासी को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिए। कहा कि पानी निकासी में अतिरिक्त मोटर पंप लगाएं। ताकि उक्त स्थल से कोयला खनन का काम दुबारा शुरू की जा सके। पानी निकासी में किसी तरह की लापरवाही बरतने पर अधिकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी। कहा कि देश की उर्जा के लिए कोयला अभी बहुत जरुरी है। डीटी ने इस दौरान कोयला उत्पादन में लगी मशीनों की भी जानकारी ली। सुरक्षा के साथ कोयला उत्पादन का लक्ष्य पूरा करने की बात अधिकारियों से कही। कंपनी के प्रबंधक रवि अग्रवाल ने कहा कि पानी निकालने के लिए अतिरिक्त हैवी मोटर पंप लगाने की तैयारी की जा रही है। पानी निकासी में तेजी लाई जाएगी। मौके पर महाप्रबंधक वीके गोयल, उप महाप्रबंधक, सुधाकर प्रसाद पीओ प्रणव दास, अभिषेक कुमार, विशाल कुमार, ललन कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी