वेतन नहीं मिलने से नाराज मजदूरों ने एना आउटसोर्सिंग का काम रोका

संस धनसार समय पर वेतन का भुगतान नहीं किए जाने से नाराज एना आउटसोर्सिंग के मजदूरों ने ज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Aug 2021 07:01 PM (IST) Updated:Sat, 21 Aug 2021 07:01 PM (IST)
वेतन नहीं मिलने से नाराज मजदूरों ने एना आउटसोर्सिंग का काम रोका
वेतन नहीं मिलने से नाराज मजदूरों ने एना आउटसोर्सिंग का काम रोका

संस, धनसार : समय पर वेतन का भुगतान नहीं किए जाने से नाराज एना आउटसोर्सिंग के मजदूरों ने जमसं के नेतृत्व में शनिवार को तीन घंटे तक काम बाधित कर प्रदर्शन किया। प्रबंधक रवि अग्रवाल के साथ विजय राय, अभिषेक सिंह मौके पर पहुंचे और जमसं नेता अमर सिंह व मजदूरों से वार्ता की। तय हुआ कि भविष्य में समय से वेतन का भुगतान किया जाएगा। इस माह का वेतन जल्द ही मजदूरों के खाते में भेजने का भी प्रबंधन ने आश्वासन दिया। इसके बाद आंदोलन समाप्त हो गया। अमर ने कहा कि मजदूरों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। छह माह से प्रबंधन मजदूरों को नियमित वेतन का भुगतान नहीं कर रहा है। फिर ऐसा हुआ तो जोरदार आंदोलन करेंगे। मामले की जानकारी जमसं के वरीय नेताओं को भी दी जाएगी।

मौके पर बप्पी बाउरी, शंकर लोहार, सुप्रिय रंजन, अजय पासवान, छोटे अंसारी अभिजीत सिंह, राजेश राम, वीरेंद्र पासी, मन्नू सिंह, अशोक महतो, राजन खान, विशाल पासवान, काजू राय, सोहन बाउरी, मिटू देवी, राहुल धर, विकास पासवान आदि थे।

chat bot
आपका साथी