बस्ताकोला न्यू पैच में किया पौधारोपण

संस धनसार बस्ताकोला क्षेत्र के देवप्रभा आउटसोर्सिंग न्यू पैच बस्ताकोला के एक साल होने पर व्यू

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Aug 2021 07:31 PM (IST) Updated:Fri, 20 Aug 2021 07:31 PM (IST)
बस्ताकोला न्यू पैच में किया पौधारोपण
बस्ताकोला न्यू पैच में किया पौधारोपण

संस, धनसार : बस्ताकोला क्षेत्र के देवप्रभा आउटसोर्सिंग न्यू पैच बस्ताकोला के एक साल होने पर व्यू प्वाइंट स्थित काली मंदिर में पूजा की गई। बस्ताकोला क्षेत्र के जीएम सोमेन चटर्जी, आउटसोर्सिंग के निदेशक कुंभनाथ सिंह, पीओ एके शर्मा, प्रबंधक अजय कुमार भुइयान, प्रबंधक सोनू सिंह ने पूजा की। इससे परियोजना क्षेत्र भक्तिमय हो गया। पूजा पुरोहित संजय चक्रवर्ती ने कराई। जीएम ने कहा कि बस्ताकोला न्यू पैच की कार्यशैली अच्छी है। शुरुआत में कई अड़चनें पार करते हुए यहां से एक साल में छह लाख 15 हजार टन कोयला का उत्पादन किया गया। आउटसोर्सिंग कंपनी यहां अच्छा काम कर रही है। आगामी वर्ष में 12 से 17 लाख टन तक कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान जीएम व आउटसोर्सिंग के अधिकारियों ने ओबी डंप में पौधारोपण भी किया। 501 पौधे लगाए गए।

मौके पर कोयला अधिकारी एस बोस, सुमित कुमार, अजय चोथानी, ओपी सिंह, जीके द्विवेदी, अभिषेक सिंह, एसके राय, अनिल श्रीवास्तव, गुलाम अनवर, विजय कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी