सुरक्षा के साथ उत्पादन करने का निर्देश

संस धनसार कोयला मंत्रालय की संयुक्त सचिव सह वित्त सलाहकार निरूपमा कोटरू गुरुवार को कुसुं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 07:47 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 07:47 PM (IST)
सुरक्षा के साथ उत्पादन करने का निर्देश
सुरक्षा के साथ उत्पादन करने का निर्देश

संस, धनसार : कोयला मंत्रालय की संयुक्त सचिव सह वित्त सलाहकार निरूपमा कोटरू गुरुवार को कुसुंडा क्षेत्र के आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग परियोजना एना पहुंचीं। अग्नि प्रभावित परियोजना में कोयला उत्पादन में लगे कर्मियों को देखकर दंग रह गईं। उनके साथ बीसीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद व डीटी चंचल गोस्वामी थे। निरुपमा ने कोयला उत्पादन में लगी हैवी मशीनों व ओबी की कटाई कर बेंच बना रहे मशीनों की जानकारी बीसीसीएल के अधिकारियों से ली। फेस में लगी आग की भी विस्तृत जानकारी ली।आग को हटाकर कोयला व ओबी निकालने के तरीके की जानकारी ली। बीसीसीएल की देखरेख में चल रही आउटसोर्सिंग के कर्मियों को कोयला उत्पादन करते देख उनकी मेहनत की सराहना की। उन्होंने परियोजना क्षेत्र की फोटोग्राफी भी की। बीसीसीएल के अधिकारियों को सुरक्षा के साथ कोयला उत्पादन करने व उत्पादन लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि आज देश को ऊर्जा की अत्यंत आवश्यकता है। मजदूर मेहनत से देश को ऊर्जा प्रदान करने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। यह सराहनीय है।

मौके पर कुसुंडा के जीएम बीके गोयल, उमंग ठक्कर, आर भास्करण, अशोक सिन्हा, परियोजना के प्रबंधक ललन कुमार, आउटसोर्सिंग प्रबंधक रवि अग्रवाल, शिवम शर्मा, अभिषेक कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी