दामोदर नदी किनारे व नागदा से कोयला व बालू लदे ट्रैक्टर जब्त

महुदा भाटडीह ओपी क्षेत्र में चल रहे अवैध कोयला व बालू के कारोबार के खिलाफ रविवार की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 11:01 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 11:01 PM (IST)
दामोदर नदी किनारे व नागदा से कोयला व बालू लदे ट्रैक्टर जब्त
दामोदर नदी किनारे व नागदा से कोयला व बालू लदे ट्रैक्टर जब्त

महुदा : भाटडीह ओपी क्षेत्र में चल रहे अवैध कोयला व बालू के कारोबार के खिलाफ रविवार की शाम डीएसपी निशा मुर्मू ने अभियान चलाया। नागदा में अवैध उत्खनन स्थलों पर पुलिस टीम पहुंची लेकिन कोई पकड़ में नहीं आ सका, लेकिन दामोदर नदी किनारे से करीब 90 बोरा कोयला जब्त किया। यह कोयला नदी पार बोकारो भेजने के लिए रखा गया था। पुलिस के आने की जानकारी पहले मिल जाने के चलते अवैध उत्खनन व कोयले की ढुलाई में लगे लोग भाग चुके थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दामोदर नदी में अवैध ढंग से बालू लोड कर रहे दो ट्रैक्टर को कब्जे में लिया है। छापेमारी के बाद स्थानीय ओपी पुलिस को सूचना दी गई। हाल में भाटडीह सात नंबर गोलाई से काफी मात्रा में कोयला जब्त किया गया था।

गोली व बमबाजी के मामले की डीएसपी ने की जांच

संस, भीमकनाली : ब्लॉक दो क्षेत्र के कोल डंप से कोयले के उठाव पर वर्चस्व को लेकर पिछले दिनों लुतिपहाड़ी चौक पर हुई गोली बारी व बमबाजी मामले की जांच डीएसपी निशा मुर्मू ने की। वे घटना स्थल पर गई व अगल बगल के दुकानदारों से पूछताछ की। मामले के अनुसंधानकर्ता से अब तक की जांच प्रगति के बारे में जानकारी ली और अनुसंधान की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पूर्व विधायक जलेश्वर महतो समर्थक डीओ धारक के प्रतिनिधि विकास सिंह ने शुक्रवार को जानलेवा हमला के प्रयास की शिकायत थाने में की थी। डीएसपी ने इसके बारे में भी पूछताछ की। थानेदार संतोष कुमार झा को कोल डंप में कोयले के उठाव पर बाधा उत्पन्न करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी