कनकनी स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र में टीकाकरण बंद

संस लोयाबाद कनकनी स्वास्थ्य एंव कल्याण केंद्र में 18 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्तियों को टीकाकरण श्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:00 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:00 PM (IST)
कनकनी स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र में टीकाकरण बंद
कनकनी स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र में टीकाकरण बंद

संस, लोयाबाद: कनकनी स्वास्थ्य एंव कल्याण केंद्र में 18 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्तियों को टीकाकरण शुरु नहीं हुआ। वहीं दूसरी ओर 45 वर्ष से अधिक आयु वाले के एक दिन टीकाकरण होने के बाद बंद हो गया है। 18 वर्ष से अधिक आयु वाले को अब तीन किलोमीटर दूर करकेंद शहरी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टीका लगवाना पड़ेगा। दूसरा डोज लगाने से पहले जांच के लिए स्वाब लिए जाने के कारण मात्र 11 लोगों ने ही टीका लगाया था। कहा जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा दूसरे डोज का समय बढ़ा दिया गया है। बहुत से लोगों का दूसरा डोज का समय अभी नहीं हुआ है हालांकि पहला डोज लेने वाले लोगों को दूसरा डोज लेने के लिए उनके मोबाइल पर लगातार मैसेज आ रहे है। यदि इस केंद्र में टीकाकरण शुरु नहीं हुआ तो करीब 20 हजार लोगों को दूसरी जगह जा कर टीका लेना पडेगा। लोयाबाद कनकनी, मदनाडीह, सेंद्रा बांसजोड़ा, एकडा आदि क्षेत्र के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से कनकनी स्वास्थ्य एंव कल्याण केंद्र में दुसरे डोज के साथ साथ 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए टिका करण शुरु कराने की मांग की है।

------------------

लोयाबाद दुर्गा मंदिर में कोरोना रोधी टीकाकरण में युवा वर्ग उत्साहित

संस, लोयाबाद: लोयाबाद दुर्गामंदिर परिसर में रविवार को वैक्सीनेशन सेंटर में टीका लेने के लिए युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। काफी संख्या में युवा व युवती टीका लगाने के लिए पहुंचे थे। भीड़ इतनी थी कि दो लाइन लगानी पडी़। 240 लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था। समाचार लिखे जाने तक 175 लोगों ने टीका लिया। बिजखमसं के महामंत्री सह कांग्रेस के प्रदेश सचिव रणविजय सिंह द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों के बीच नास्ता पेयजल का वितरण किया गया। लोयाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राज कुमार महतो ने टेबल व कुर्सी की व्यवस्था की थी। एएनएम गीता कुमारी, रेणु कुमारी सिन्हा, पुर्णिमा कुमारी सुपरवाइजर अनुप कुमार डाटा मैनेजर दीपक कुमार, एकता कुमारी, रंजू देवी, नीतू चौधरी की टीम टीकाकरण में सक्रिय योगदान दिया। रणविजय ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर इस महामारी में लोगों की सेवा करने में जुटे हैं। फिरोज अहमद, सोनू झा, शहजादा हामिद हुसैन व प्रबल सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी