Dhanbad Coronavirus News Update: कोरोना जांच में विलंब होने पर पुलिसकर्मियों ने डॉक्टर को पीटा, पीएमसीएच में हड़ताल

Dhanbad Coronavirus News Update सोमवार को पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल धनबाद में डॉ और पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट हो गई।इसके बाद डॉ और मेडिकल स्टाफ हड़ताल पर चले गए हैं।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 09:21 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 09:21 PM (IST)
Dhanbad Coronavirus News Update: कोरोना जांच में विलंब होने पर पुलिसकर्मियों ने डॉक्टर को पीटा, पीएमसीएच में हड़ताल
Dhanbad Coronavirus News Update: कोरोना जांच में विलंब होने पर पुलिसकर्मियों ने डॉक्टर को पीटा, पीएमसीएच में हड़ताल

धनबाद, जेएनएन। PMCH में सोमवार शाम 6 बजे बरवाअड्डा पुलिस और डॉक्टर में झड़प हो गई। झड़प के बाद पीएमसीएच के तमाम कर्मचारियों ने हड़ताल की घोषणा कर दी। सूचना मिलते ही डीसी उमाशंकर के निर्देश पर डीएसपी मुकेश कुमार पीएमसीएच पहुंचे। पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ अरुण कुमार चौधरी और हड़ताली कर्मचारियों से बात की। डॉक्टर और कर्मचारियों का कहना था कि दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जाए। कर्मियों का कहना है जब तक कार्रवाई नहीं होगी सभी कर्मी हड़ताल पर रहेंगे। हालांकि देर रात डीएसपी द्वारा दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देने और वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए पीएमसीएच के डॉक्टर-कर्मचारियों ने हड़ताल वापस लेने की घोषणा की। 

क्या है मामला

बरवाअड्डा थाना से 4 जवान (2 महिला, दो पुरुष) कोरोना वायरस की जांच के लिए पीएमसीएच पहुंचे थे। लेकिन यहां लंबी लाइन की वजह से देरी हो रही थी। इस वजह से पुलिसकर्मी आक्रोशित हो गए। इसके बाद डॉक्टर और कर्मचारियों के साथ पुलिस कर्मियों की धक्का-मुक्की हुई। डॉक्टर ने मारपीट करने का आरोप लगाया। इसके बाद सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। 

डॉक्टर ने कहा पुलिस ने पीटा

डॉक्टर एलबी टुड्डू की ड्यूटी थी। यहां एक कर्मचारी और एक जीएनएम नर्स थी। पुलिसकर्मी जांच के लिए दोपहर बारह बजे ही आए थे। शाम तक जब जांच नहीं हुई तो पुलिसकर्मियों और डॉक्टर के बीच बात बिगड़ गई। बहस मारपीट में बदल गई। बीच-बचाव करने आए एक कर्मचारी को पुलिस ने जूता से पीट दिया। एक नर्स को भी चोटें आ गई। इसके बाद अस्पताल की ओर से भी कर्मचारी जुट गए और हंगामा शुरू कर दिया। 

जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से की शिकायत

घटना के बाद पीएमसीएच के कर्मचारियों ने इसकी शिकायत विधायक राज सिन्हा, विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, उपायुक्त सहित अन्य लोगों से की।

chat bot
आपका साथी