जब तक सूरज चांद रहेगा सीडीएस बिपिन रावत तेरा नाम रहेगा

तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हेलीकाप्टर दुर्घटना में शहीद हुए देश के सपूतों को श्श्रद्धांजलि दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:59 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:59 PM (IST)
जब तक सूरज चांद रहेगा सीडीएस बिपिन रावत तेरा नाम रहेगा
जब तक सूरज चांद रहेगा सीडीएस बिपिन रावत तेरा नाम रहेगा

संस, चासनाला : तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हेलीकाप्टर दुर्घटना में शहीद हुए देश के जांबाज प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी व देश के वीर सैनिकों के आकस्मिक निधन से झरिया में शोक छाया है। गुरुवार को किड्स एंजेल पब्लिक स्कूल सुदामडीह रिवर साइड में विद्यार्थियों व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण व दो मिनट का मौन रखकर कर श्रद्धांजलि दी। वीर शहीदों की याद में प्रभातफेरी भी निकाली गई। विद्यार्थी हाथों में तिरंगा झंडा लिए भारत माता की जय, वंदे मातरम, जनरल बिपिन रावत अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा बिपिन रावत तेरा नाम रहेगा आदि नारा लगाते चल रहे थे। सुदामडीह रिवर साइड मार्केट, लाल मैदान, सुदामडीह कालोनी होते हुए प्रभातफेरी विद्यालय प्रांगण पहुंची। प्राचार्य विशाल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्र ने अपना एक सच्चा सपूत खो दिया है। जनरल बिपिन के निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है। मौके पर नागेश्वर प्रसाद, नम्रता श्रीवास्तव, संगीता वर्णवाल, सुजल मुखर्जी, प्रकाश भट्टाचार्जी, विजय सहिस, विजय अमृत सिन्हा, अरुण कुमार, साधना सिंह आदि थे। पाथरडीह अजमेरा किड्स एंजेल पब्लिक स्कूल में भी जनरल बिपिन व सैनिकों को विद्यालय परिवार ने श्रद्धांजलि दी।

मौके पर विद्यालय प्राचार्य वीके श्रीवास्तव, सत्यजीत सिंह, विनीता कुमारी, ज्योति श्रीवास्तव, जमुना कुमारी, अर्चना झा, सुनीता कुमारी आदि थे।

chat bot
आपका साथी