288 आवेदनों का शिविर में त्वरित निष्पादन

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पूर्णाडीह पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:51 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:51 PM (IST)
288 आवेदनों का शिविर में त्वरित निष्पादन
288 आवेदनों का शिविर में त्वरित निष्पादन

संस, टुंडी : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पूर्णाडीह पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार ने किया। बीडीओ संजीव कुमार ने सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का विस्तारपूर्वक जानकारी दी। शिविर में कुल 414 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 6 आवेदन रद्द किया गया, जबकि 288 आवेदन का त्वरित निष्पादित किया गया और 120 आवेदन प्रक्रियाधीन है।प्राप्त आवेदनों में राशन कार्ड के 30, पेंशन 49, कृषि के 2, आवासीय 1, मुख्यमंत्री पशुधन योजना 1, प्रधानमंत्री आवास योजना 110, ईश्रम कार्ड निबंधन 30, दाखिल-खारिज 5, फुलो-झानो योजना 14, मनरेगा जाब कार्ड 5 एवं अन्य 7 आवेदन प्राप्त हुए। इसके अलावा 190 धोती-साड़ी कंबल वितरण किया गया और 70 लोगों का टीकाकरण किया गया। मौके पर सीओ ऐजाज हुसैन, टुंडी प्रमुख कमला मुर्मू ,उप प्रमुख भवानी देवी, जिप सदस्य रायमुनि देवी, मुखिया माया देवी, भाजपा नेता गोपाल पांडेय, कृषि पदाधिकारी बबलेश कुमार, बीआरपी गौतम दास, फेनीलाल यादव व सुमंत पांडेय उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी