कुमारधुबी बाजार से अतिक्रमण हटाने का निर्देश

कुमारधुबी बाजार में सड़क अतिक्रमण की शिकायत पर एग्यारकुंड अंचलाधिकार ने निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:35 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:35 PM (IST)
कुमारधुबी बाजार से अतिक्रमण हटाने का निर्देश
कुमारधुबी बाजार से अतिक्रमण हटाने का निर्देश

संस, कुमारधुबी : कुमारधुबी बाजार में सड़क अतिक्रमण की शिकायत पर एग्यारकुंड अंचलाधिकारी अमृता कुमारी ने बुधवार की सुबह कुमारधुबी बाजार का निरीक्षण किया। उन्होंने बाजार में दुकानदारों द्वारा किए गए सड़क अतिक्रमण को दो दिनों के अंदर अतिक्रमणमुक्त करने का निर्देश दिया। अंचलाधिकारी ने कहा कि कुमारधुबी बाजार के मुख्य सड़कों को अतिक्रमण कर लोगों ने अपनी दुकान बना ली है। इसके कारण आम राहगीरों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया हैं। इसकी शिकायतें निरंतर मिल रही हैं। उसी के आलोक में कुमारधुबी बाजार का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पता चला कि 14 फीट की सड़क को अतिक्रमणकारियों द्वारा महज 8 फीट का कर दिया गया है। सीओ ने जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया। यदि अतिक्रमणकारियों द्वारा सड़क मुक्त नहीं किया जाता है तो उसपर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमित करनेवाले दुकानदारों को दो दिनों में कब्जा हटाने का निर्देश कुमारधुबी ओपी प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार सिंह की मौजूदगी में दी। निरीक्षण के दौरान कुमारधुबी ओपी प्रभारी दल बल के साथ उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी