पांच दिन से हड़ताल पर सफाईकर्मी

चिरकुंडा नगर परिषद में कार्य कर रही पायनियर कंपनी के सफाई कर्मी पांच दिनों से हड़ताल पर हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 08:44 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 08:44 PM (IST)
पांच दिन से हड़ताल पर सफाईकर्मी
पांच दिन से हड़ताल पर सफाईकर्मी

संस, चिरकुंडा : चिरकुंडा नगर परिषद में कार्य कर रही पायनियर कंपनी के सफाई कर्मी चार माह से बकाया मानदेय को लेकर आंदोलनरत हैं। पांच दिनों से क्षेत्र में कचरा उठाव बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। निकाय क्षेत्र में कचरा उठाव बंद हो गया है। शहर के सड़क किनारे पर तथा मुहल्लों में भी गंदगी बिखरने लगी है। नगर परिषद के अधिकारियों के द्वारा इस विषय पर लापरवाही बरती जा रही है।

पायनियर कंपनी के सफाई कर्मियों का कहना है कि वे लोग कंपनी के पदाधिकारी से कई बार चार माह के बकाया मानदेय देने व पीएफ 2018 से कंपनी काटती है। उसे देने की मांग कि लेकिन आज तक नही दिया गया। अंतत: वे लोग अनिश्चितकालीन हडताल पर चले गए। कंपनी के सफाई कर्मी नगर परिषद कार्यालय में सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन से मिले व अपनी समस्याएं रखीं। मुकेश निरंजन ने कहा था कि कंपनी के 40 सफाई कर्मियों का चार माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। कंपनी जो 2018 से सफाई कर्मियों का पीएफ काट रही है उसकी जानकारी कर्मियों को आज तक नहीं दी गई है। उन्होंने कर्मियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही कंपनी के निदेशक से बात कर समस्याओं का निदान कराया जाएगा। पांच दिन बीत गये पर अभी तक अधिकारी इस मामले में पायनियर के अधिकारियों से वार्ता नहीं की है।

chat bot
आपका साथी