27 सितंबर को भारत बंद का वाम मोर्चा का समर्थन

संस मुगमा किसान मजदूर आंदोलन के आह्वान पर 27 सितंबर को भारत बंद को सफल बनाने को लेक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 08:08 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 08:08 PM (IST)
27 सितंबर को भारत बंद का वाम मोर्चा का समर्थन
27 सितंबर को भारत बंद का वाम मोर्चा का समर्थन

संस, मुगमा : किसान मजदूर आंदोलन के आह्वान पर 27 सितंबर को भारत बंद को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को मुगमा मोड़ स्थित मासस कार्यालय में वाम मोर्चा की बैठक हुई। बैठक में मासस नेता आगम राम व माले नेता नागेन्द्र कुमार ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार अपने एजेंडे के हिसाब से देश में किसान-मजदूर व जन विरोधी नीतियों व सार्वजनिक संस्थाओं के निजीकरण को लागू कर रही है। सरकार के कारपोरेट पक्षीय व्यवस्था के कारण देश में पेट्रोल-डीजल व खाद्य पदार्थो के मूल्य वृद्धि से आम लोग परेशान हैं। इन तमाम सवालों को लेकर देश में हो रहे किसान-मजदूर आंदोलन के आह्वान पर भारत बंद का निर्णय लिया गया है। बंद को सफल करने की तैयारी में 23 सितंबर को मुगमा मोड़ व मैथन, 24 सितंबर को निरसा व 25 सितंबर को चिरकुंडा में नुक्कड़ सभा की जाएगी। 26 सितंबर को मशाल जुलूस निकाला जाएगा। 27 सितंबर को भारत बंद में रोड मार्च किया जाएगा। मौके पर माले नेता उपेंद्र सिंह, सीपीएम नेता संतोष घोष, सीपीआइ नेता रामशोभित प्रसाद, बादल बाउरी,अतीत मिश्रा,रविकांत शर्मा, टुनटुन मुखर्जी, पीएल मुर्मू, मुमताज अंसारी, माया लायक, अंजू चटर्जी, आशा कुंभकार, सुशीला देवी, शांति देवी, शिवानी दास, मेनका मंडल, राजू राय, सबीर बास्की आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी