सरकार किसान व रोजगार विरोधी नीतियों को कर रही लागू

संवाद सहयोगी मुगमा केंद्र सरकार के संविधान व जन विरोधी नीति और महंगाई के खिलाफ माले-म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 07:38 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 07:38 PM (IST)
सरकार किसान व रोजगार विरोधी नीतियों को कर रही लागू
सरकार किसान व रोजगार विरोधी नीतियों को कर रही लागू

संवाद सहयोगी, मुगमा : केंद्र सरकार के संविधान व जन विरोधी नीति और महंगाई के खिलाफ माले-मासस के राज्यव्यापी संयुक्त आह्वान पर गुरुवार को मुगमा मोड़ मासस कार्यालय पर उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम भारत में अब तक कोरोना से दिवंगत हुए लोगों व किसान आंदोलन में जान गंवा चुके किसानों की याद में दो मिनट के मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने कहा कि देश में जन विरोधी, किसान-मजदूर विरोधी, रोजगार विरोधी नीतियों को लागू किया जा रहा है। देश को निजी मालिकों के हाथों में दे रही है। इसी लड़ाई को मजबूत करने के सवाल पर झारखंड में माले-मासस के संयुक्त अभियान की शुरुआत पूरे झारखंड में हो गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आगम राम व संचालन बादल बाउरी ने किया।

मौके पर कृष्णा सिंह,नागेंद्र कुमार,मुमताज अंसारी,मनोरंजन मलिक, हरेंद्र सिंह, जितेंद्र पांडेय, राजू मुखर्जी, जितेंद्र शर्मा, आशानंद सिंह, गणेश महतो, सुनील गिरि, अंजू मुखर्जी, आशा देवी, मेनका मंडल, सोनी दास, सुशीला देवी, दीपाली मंडल, राजू राय, दिनेश हाड़ी, शंकर सिंह, विशू मोदी, गौतम दसौंधी, रामजी यादव, टन चौधरी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी