बेलदरिया बस्ती के रैयतों को नियोजन व मुआवजा दे बीसीसीएल प्रबंधन : रतिलाल टुडू

संस तेतुलमारी बीसीसीएल प्रबंधन बेलदरिया बस्ती के रैयतों को उसकी जमीन के बदले मुआवजा व नियोज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 03:33 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 03:33 AM (IST)
बेलदरिया बस्ती के रैयतों को नियोजन व मुआवजा दे  बीसीसीएल प्रबंधन : रतिलाल टुडू
बेलदरिया बस्ती के रैयतों को नियोजन व मुआवजा दे बीसीसीएल प्रबंधन : रतिलाल टुडू

संस, तेतुलमारी: बीसीसीएल प्रबंधन बेलदरिया बस्ती के रैयतों को उसकी जमीन के बदले मुआवजा व नियोजन शीघ्र दे अन्यथा प्रबंधन की बनाई गई योजना को ध्वस्त कर सिजुआ क्षेत्र के अन्तर्गत आनेवाली विभिन्न कोलियरी व परियोजना का काम ठप कर देंगे। यह बातें झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल टुडू ने बेलदारी स्थित शिवमंदिर परिसर में कही। उन्होंने कहा कि वर्ष 1984 में बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा न्यू पांडेयडीह व बेलदरिया बस्ती को विस्थापित करने के लिए कंपनी द्वारा सर्वे कर 124 लोगों को नियोजन देने पर सहमति बनी थी। वर्ष 1998 में 86 लोगों को नियोजन दिया गया, शेष बचे लोगों के बारे में प्रबंधन ने नहीं सोचा, जबकि जमीन संबंधी कागजात मुख्यालय में जमा है। स्थानीय लोगों को प्रबंधन आउटसोर्सिंग कंपनियां नियोजन दें। प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि 15 दिनों के भीतर प्रबंधन समस्या का समाधान के प्रति कोई ठोस कदम नहीं उठाता है तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा।

मौके पर सुरेंद्र चौहान, मनोज रवानी, हरिबोल चौहान, प्रताप चौहान, प्रकाश वर्मा, काशी चौहान, उपेंद्र चौहान, भोला चौहान, दिनेश चौहान, दीपेश चौहान आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी