झारखंड में रोजगार के लिए युवाओं का पलायन दुखद

संस सिदरी सीपीआइ एम सिदरी-बलियापुर लोकल कमेटी का छठा सम्मेलन एसके बक्सी नगर बिरसा मैदा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:54 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 11:54 PM (IST)
झारखंड में रोजगार के लिए युवाओं का पलायन दुखद
झारखंड में रोजगार के लिए युवाओं का पलायन दुखद

संस, सिदरी : सीपीआइ एम सिदरी-बलियापुर लोकल कमेटी का छठा सम्मेलन एसके बक्सी नगर बिरसा मैदान सिदरी में रविवार को हुआ। सम्मेलन में सुबोध सिंह मंच से आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया। माकपा के जिला सचिव सुरेश प्रसाद गुप्ता ने झंडोत्तोलन कर सम्मेलन का उद्घाटन किया। पार्टी के दिवंगत कार्यकर्ताओं की याद में शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया गया। हेमंत जायसवाल ने स्वागत भाषण में कहा कि हर दौर में शोषण के खिलाफ कम्युनिस्ट पार्टी ही संघर्ष करती रही है। सुरेश प्रसाद ने कहा कि खनिज पदार्थों से समृद्ध झारखंड में रोजगार के लिए युवाओं का पलायन दुखद है। जब तक व्यवस्था परिवर्तन नहीं होगा, मजदूर और किसान वर्ग परेशान रहेंगे। व्यवस्था परिवर्तन के लिए जनवादी संघर्ष को आवश्यक बताया। सचिव शिव कुमार सिंह ने हर्ल में मजदूरों का शोषण, ईंट व कोयला भट्ठों में मजदूरों के शोषण के खिलाफ संघर्ष का प्रस्ताव पारित किया। कालीसेन गुप्ता, विकास कुमार ठाकुर ने सिदरी की सड़कों, बिजली और पानी की दयनीय स्थिति की चर्चा करते हुए लोगों से संघर्ष करने की बात कही। सम्मेलन में सिदरी-बलियापुर लोकल कमेटी का चुनाव हुआ। विकास ठाकुर क्षेत्रीय सचिव चुने गए।

chat bot
आपका साथी