टुंडी में हाथी के हमले में मारी गई महिला के स्वजन को मिला मुआवजा

संवाद सहयोगी टुंडी मनियाडीह थाना क्षेत्र के मछियारा गांव निवासी अलाउद्दीन अंसारी की पत्नी अ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 08:30 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 08:30 PM (IST)
टुंडी में हाथी के हमले में मारी गई महिला के स्वजन को मिला मुआवजा
टुंडी में हाथी के हमले में मारी गई महिला के स्वजन को मिला मुआवजा

संवाद सहयोगी, टुंडी : मनियाडीह थाना क्षेत्र के मछियारा गांव निवासी अलाउद्दीन अंसारी की पत्नी अजमेरुन बीबी को तीन महीना पहले आठ अप्रैल को महुआ चुनने के दौरान जंगली हाथियों ने कुचलकर मार डाला था। इसके एवज में वन विभाग ने रविवार को मृत महिला के स्वजन को पौने चार लाख का मुआवजा प्रदान किया। रविवार को मृतका के पति को 3.75 लाख का चेक टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने सौंपा। टुंडी पहाड़ की तराई से सटे गांवों में जंगली हाथियों ने आतंक मचा रखा है। अक्सर रात को गांवों में आ धमकते हैं और मकान, अनाज व फसल को नुकसान पहुंचाते हैं। पिछले शुक्रवार को जंगल में मशरूम चुनने गई पलमा गांव की एक महिला को जंगली हाथियों ने कुचल डाला था। हाथियों के भय से पहाड़ी की तराई पर बसे गांवों के ग्रामीण रातभर जगवारी करने को विवश हैं। मुआवजा राशि प्रदान करने के दौरान रेंजर विनोद ठाकुर, पवन महतो,बसंत महतो, फुलचंद किस्कू इंद्रलाल बास्की रामेश्वर बास्क आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी