डीजीएमएस से अनापत्ति प्रमाणपत्र मिलते ही चालू होगी खुदिया कोलियरी

संवाद सहयोगी निरसा ईसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत खुदिया कोलियरी को जल्द चालू करवाने की मांग को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Jul 2021 08:28 PM (IST) Updated:Sat, 03 Jul 2021 08:28 PM (IST)
डीजीएमएस से अनापत्ति प्रमाणपत्र मिलते ही चालू होगी खुदिया कोलियरी
डीजीएमएस से अनापत्ति प्रमाणपत्र मिलते ही चालू होगी खुदिया कोलियरी

संवाद सहयोगी, निरसा :ईसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत खुदिया कोलियरी को जल्द चालू करवाने की मांग को लेकर कोलियरी के मजदूरों के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा नेता संजय सिंह के नेतृत्व में सांसद पीएन सिंह को ज्ञापन सौंपा। मजदूरों ने सांसद से पहल की मांग की। उन्होंने दूरभाष पर मुगमा एरिया महाप्रबंधक व कोलियरी के एजेंट से बात की। महाप्रबंधक वीसी सिंह ने सांसद को आश्वस्त किया कि डीजीएमएस से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलते ही खुदिया कोलियरी को चालू कर दिया जाएगा।

मजदूरों ने सांसद पीएन सिंह को बताया कि कोलियरी में सात माह पूर्व ही पानी भरा था, लेकिन प्रबंधन द्वारा अभी तक पानी निकासी नहीं की गई है। प्रबंधन की मनसा कोलियरी को चालू करने की नहीं है। इससे पूर्व प्रबंधन द्वारा मंडमन कोलियरी को बंद किया जा चुका है। खुदिया कोलियरी के मजदूरों को दूसरे जगह स्थानांतरित किया जा रहा है। सांसद ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि महाप्रबंधक व एजेंट से बात हुई है। महाप्रबंधक ने दो माह के अंदर कोलियरी चालू करने का आश्वासन दिया है। कोलियरी को बंद नहीं होने दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में असिम भट्टाचार्य, ऐतवारी कुर्मी, नंदलाल चौहान, अनिल जायसवाल, दीपक कुमार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी